Anupamaa Exclusive: क्या सच में अनुपमा से रूपाली गांगुली की होगी छुट्टी? सच आया सामने

Anupamaa Exclusive: सच सामने आ चुका है कि क्या सच में रूपाली गांगुली अनुपमा को अलविदा कह देंगी।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-04 14:20 IST

Anupamaa Exclusive

Anupamaa Exclusive: स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो अनुपमा सीरियल सुर्खियों में छाया हुआ है, वैसे तो यह शो अक्सर सुर्खियों में रहता है, लेकिन हाल ही में आई एक खबर ने अनुपमा लवर्स को चौंका कर रख दिया था, दरअसल टीवी गलियारों में अफवाहें फैली हुईं हैं कि अनुपमा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री रूपाली गांगुली भी बहुत जल्द शो को अलविदा कह देंगी, इस खबर के सामने आते ही अनुपमा फैंस की नींदें ही उड़ गईं, वहीं अब सच सामने आ चुका है कि क्या सच में रूपाली गांगुली अनुपमा को अलविदा कह देंगी।

क्या सच में रूपाली गांगुली छोड़ देंगी अनुपमा (Rupali Ganguly Quits Anupamaa)

रूपाली गांगुली के अनुपमा सीरियल छोड़ने की खबर सुन फैंस परेशान हो उठे, क्योंकि रूपाली गांगुली को अनुपमा के रोल में लाखों लोग पसंद करते हैं, ऐसे में जब रूपाली गांगुली ही शो को अलविदा कह देंगी तो फैंस किसे देखेंगे। वहीं अब पक्की खबर मिल चुकी है कि क्या सच में रूपाली गांगुली शो को अलविदा कह देंगी। दरअसल लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल को अलविदा नहीं कहेंगी, टीवी की गलियारों में रूपाली की एग्जिट को लेकर सिर्फ अफवाहें ही उड़ रहीं हैं, इस वजह से फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

क्या चल रही अनुपमा की कहानी (Anupamaa Upcoming Spoiler)

वहीं यदि अब अनुपमा सीरियल की बात करें तो प्रेम राही और माही का लव ट्राएंगल दिखाया जा रहा है। प्रेम मजबूरन माही के साथ शादी करने को तैयार हो गया है, लेकिन वह प्यार राही से करता है। वहीं पंडित की पहले ही अनुपमा को आगाह कर चुके हैं कि माही और प्रेम का कोई मिलाप नहीं है, बल्कि राही और प्रेम की शादी होनी चाहिए। दूसरी तरफ माही प्रेम के प्यार में इस कदर पागल हो गई है कि उसकी जलन राही के प्रति बढ़ती ही जा रही है। बहुत ही जल्द शो में मेगा ट्विस्ट आयेगा, प्रेम और राही एक दूसरे से प्यार का इजहार करेंगे, देखना दिलचस्प होगा कि जब माही को प्रेम की सच्चाई पता चलेगी कि वो राही से प्यार करता है तो माही क्या कदम उठाएगी।

Tags:    

Similar News