Prabhas: घुटने की सर्जरी करवा कर यूरोप से भारत लौटे प्रभास, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
Prabhas : पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पिछले कुछ समय से अपने घुटने की चोट के चलते परेशान थे। हाल ही में वह यूरोप से अपने घुटने की सर्जरी करा कर लौटे हैं।;
Prabhas : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले सुपरस्टार प्रभास पिछले कुछ समय से अपने घुटने की चोट को लेकर परेशान चल रहे थे। लगातार काम करने की वजह से उनकी चोट बढ़ गई थी और हाल ही में कोई इसका इलाज करने के लिए यूरोप गए थे। जहां उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है और अब वह भारत लौट चुके हैं। एक्टर को आज एयरपोर्ट पर देखा गया जहां वह पहले से ठीक दिखाई दे रहे थे।
यूरोप में हुई सर्जरी
प्रभास ने यूरोप में अपने घुटने की सर्जरी कराई है और उन्हें वापस लौटते समय एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान वह ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दिए और उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ था साथ ही वह मास्क पहने हुए थे और उनके सिर पर एक टोपी लगी हुई थी। उनकी तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। प्रभास के काम की बात करें तो फिलहाल उनकी आने वाली फिल्म सालार का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों को और खुद एक्टर को भी इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि इसके पहले आई फिल्म आदि पुरुष बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा पाई थी और इसके पहले भी एक्टर की फिल्मों का जादू नहीं चल पाया था। सालार की बात करें तो इसे दो भागों में रिलीज किया जाने वाला है पहले का नाम सालार सेट फायर रखा गया है।
सालार की कास्ट
प्रभास के साथ फिल्म सालार में श्रुति हासन, जगपति बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकारों को भी देखा जाने वाला है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म की जो कहानी है उसे लेकर कहां जा रहा है कि यह दर्शकों को 1980 के दशक में वापस लेकर जाने वाली है। यह चूना पत्थर माफियाओं के बैकग्राउंड पर आधारित एक कहानी है जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी।