सेंसर बोर्ड से पहलाज निहलानी की छुट्टी, प्रसून जोशी होंगे CBFC चीफ
पहलाज निहलानी को हटाकर लेखक और गीतकार प्रसून जोशी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का अध्यक्ष बनाया गया है।;
मुंबई: पहलाज निहलानी को हटाकर लेखक और गीतकार प्रसून जोशी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रसून मूल से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को सीबीएफसी सदस्य बनाया गया है।
यह भी पढ़ें ... ‘बाबूमुशाय बंदूकबाज’ पर चली सेंसर बोर्ड की 48 जगह कैंची, पहलाज की कुर्सी पर खतरा
निहलानी का कार्यकाल महज तीन साल रहा। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जिसने सीबीएफसी को महज फिल्मों के सीन पर कैंची चलाने वाली संस्था बना दिया था।
यह भी पढ़ें ... ये तो अभिव्यक्ति की आजादी है, फिर क्यों कांग्रेस ‘इंदु सरकार’ के पीछे लट्ठ ले खड़ी ?
पहलाज अपने अड़ियल रुख के कारण फिल्म इंड्रस्ट्री के निशाने पर आ गए थे। इसके चलते हर तरफ से उनके खिलाफ विरोध के सुर उठने लगे थे।