मीडिया शेम शेमः हरभजन की प्रेग्नेंट बीवी की निजता के हनन पर फूटा गुस्सा

एक वीडियो में पैपराजी गीता से मास्क हटाने के लिए बोल रहे हैं, वीडियो के वायरल होते ही कई फैंस मीडिया की आलोचना करने लगे

Story By :  Meghna
Published By :  Ashiki
Update:2021-04-08 21:54 IST

लखनऊ: भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले महीने ही अपनी पत्नी गीता बसरा के गर्भवती होने की घोषणा की है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार गर्भवती महिलाओं को लेकर खास सावधानियां बरतने के लिए कहा जा रहा है।

गीता बसरा को हाल ही में मुंबई में एक रूटीन चेक अप के लिए अपने क्लिनिक जाते देखा गया। जैसे ही वह अपने कार से बाहर निकलीं बाहर तैनात मीडिया फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने लगे। बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टा पर ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "हमने आज खार के एक क्लिनिक में जा रही प्यारी गीता बसरा को देखा। अभिनेत्री कुछ महीनों बाद अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।" उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस हरकत पर गुस्साए सोशल मीडिया यूज़र्स

वीडियो के वायरल होते ही कई सोशल मीडिया यूज़र्स मीडिया की आलोचना करने लगे। दरअसल, बढ़िया तस्वीर लेने के लिए फोटोग्राफर्स ने गीता बसरा को मास्क उतार कर पोज़ देने के लिए कहा। उनकी इस हरकत को देखकर कई लोग मीडिया को ट्रोल करने लगे। यूज़र्स ने फोटोग्राफरों को एक गर्भवती महिला को कोरोना वायरस के दिशा निर्देशों के खिलाफ जाने के लिए कहने पर उनकी आलोचना की।

एक यूजर ने लिखा, "क्या आप मीडिया वालों के पास कोई दिमाग नहीं है कि आप गर्भवती महिला से मास्क हटाने के लिए कह रहे हैं? कुछ तो शर्म करो। कोविडियट्स।" अन्य ने लिखा- "क्यों? इन बेवकूफ कैमरा वालों के लिए मास्क मत निकालिए। मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन उनको सिर्फ इसकी पड़ी है कि फोटो लें मास्क निकालकर।"

"जो लोग मास्क हटाने के लिए कहते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए ... वह गर्भवती हैं और संक्रमण की चपेट में आ सकती हैं।"

"सरकार मास्क पहनने के लिए कह रही है और ये लोग मास्क उतारने को।"

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की नई लहर तेज़ी से फैल रही है। मामलों में तेज़ी से हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र कई राज्य रात्रि कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का सहारा ले रहे हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस के 9,10,319 ऐक्टिव केस मिल चुके हैं और 1,66,862 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News