Prerna Arora: आठ महीने जेल में गुजार चुकीं प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है पूरा मामला

Prerna Arora: बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का नाम एक बार फिर चर्चा में आ चुका है, जी हां! दरअसल उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2023-11-07 18:45 IST

Prerna Arora (Photo- Social Media)

Prerna Arora: बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का नाम एक बार फिर चर्चा में आ चुका है, जी हां! दरअसल उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा नाम कई विवादों से घिर चुका है। हालांकि अब जाकर उनके एक पांच साल पुराने मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया, जो कि प्रेरणा अरोड़ा के पक्ष में ही है। आइए आपको इस पूरे केस के बारे में विस्तार से बताते हैं।

पूजा फिल्म्स केस में मिली बड़ी राहत

प्रेरणा अरोड़ा पर साल 2018 में एक केस दर्ज किया गया था। दरअसल पूजा फिल्म्स के ओनर वाशु भगनानी ने प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ 31.6 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद इकोनामिक ऑफेंस विंग ने प्रेरणा को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब 5 साल पुराने इस केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और प्रेरणा को इस केस से बरी कर दिया। जी हां!! प्रेरणा को इस केस में बड़ी राहत तो मिली, लेकिन साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि एक निर्धारित समय के अंदर उन्हें 3 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा।


जेल में काट चुकीं हैं 8 महीने

प्रेरणा अरोड़ा पूजा फिल्म्स मामले में जेल भी जा चुकीं हैं। वैसे तो प्रेरणा अरोड़ा का नाम कई विवादों में सामने आ चुका है। सिर्फ वाशु भगनानी ही नहीं बल्कि कई और प्रोड्यूसर्स भी उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगा चुके हैं, लेकिन प्रेरणा की मुश्किलें तब बढ़ीं जब वाशु भगनानी ने उन्हें नोटिस भेजा। वाशु भगनानी की नोटिस के बाद प्रेरणा को गिरफ्तार किया गया और लगभग 8 महीने उन्हें जेल में गुजारने पड़े थे। 8 महीने जेल में गुजारने के बाद प्रेरणा को जमानत मिली।


इन फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकीं हैं प्रेरणा अरोड़ा

बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने साल 2016 में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था, जिसका नाम "क्री-अर्ज एंटरटेनमेंट" था। अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत प्रेरणा अरोड़ा ने कई फिल्में प्रोड्यूस की। "रुस्तम", "टॉयलेट: एक प्रेम कथा", "पैडमैन" जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की थीं, हालांकि बाद में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया, उनके प्रोडक्शन हाउस तहत आखिरी फिल्म जो रिलीज हुई थी उसका नाम "फन्ने खां" था। वहीं अपने पक्ष में फैसला सुनकर प्रेरणा बेहद खुश है, उन्होंने इसके लिए बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रिया अदा भी किया।

Tags:    

Similar News