रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के इस सीन पर मचा बवाल, विरोध में उतरे सिख संगठन

Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर की 'एनिमल' के एक सीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-12-11 14:58 IST

Ranbir Kapoor Animal (Image Credit: Social Media)

Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई हैं, जहां एक तरफ फिल्म ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर कमाल दिया है, तो वहीं दूसरी ओर फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सबसे पहले तो रणबीर के किरदार को टॉक्सिक और महिला विरोधी बताया गया था और अब 'एनिमल' पर सिख धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है। फिल्म के कुछ सीन्स पर सिख कम्युनिटी ने विरोध जताया है।

सिख संगठन ने किया 'एनिमल' का विरोध

खबरों की मानें, तो 'ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन' के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने फिल्म में सिखों को लेकर विवादित सीन हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर एक गुरसिख के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक सीन में रणबीर कपूर गुरसिख युवक की दाढ़ी पर चाकू रखते भी नजर आए हैं। करनैल सिंह का कहना है कि एनिमल फिल्म के इन सीन्स को लेकर संस्था को ऐतराज है और इन सीन्स को फिल्म में से हटाना होगा।


गाने पर भी सिख संगठन ने जताया ऐतराज

केवल फिल्म के सीन्स ही नहीं, बल्कि फिल्म के फेमस गाने 'अर्जन वैली' पर भी करनैल सिंह ने ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि इस गाने में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा गाए गए पारंपरिक ऐतिहासिक गाने को फिल्म में गुंडागर्दी और गैंगवॉर के लिए यूज किया गया है। संस्था ने सैंसर बोर्ड को इन सीन्स को फिल्म से हटाने की मांग की है, ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव ना पड़े।

Full View

बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का राज

एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो विवादों में रहने के बावजूद फिल्म तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 370 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। केवल 10 दिन में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 433 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 700 करोड़ रुपए के पार हो चुकी है। बता दें कि एनिमल में रणबीर कपूर का अब तक का सबसे खूंखार रूप देखने को मिला है। वहीं, फिल्म में बॉबी के विलेन अवतार को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News