Thama Movie Update: थामा मूवी से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, देखें

Thama Movie Shooting Start: रश्मिका मंदाना ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा की शूटिंग शुरू कर दी है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-12 17:35 IST

Thama Movie Update: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के पैर इन दिनों जमीन पर नहीं पड़ रहें होंगे, जी हां! क्योंकि उनकी फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है। पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1 हजार करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है, इतना ही नहीं इस फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड भी बना लिए हैं। पुष्पा 2 की अपार सफलता के बाद अब रश्मिका मंदाना अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गईं हैं, जी हां! रश्मिका मंदाना ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा की शूटिंग शुरू कर दी है।

रश्मिका मंदाना ने शुरू की थामा की शूटिंग (Thama Movie Shooting Start)

बॉलीवुड प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कुछ समय पहले ही अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म Thama Movie का ऐलान किया था, जिसमें रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। वहीं अब जानकारी मिली है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना दोनों ने ही Thama Film की शूटिंग शुरू कर दी है, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना दोनों ने ही थामा मूवी की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। Thama Movie से रश्मिका मंदाना का एक लुक भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनका खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है, लेकिन बता दें कि रश्मिका मंदाना का ये लुक थामा फिल्म का नहीं है, बल्कि फैन मेड है।


Thama Movie स्टार कास्ट (Thama Movie Star Cast)

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना (Ayushmann Khurrana Rashmika Mandanna Movie) की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी लव स्टोरी फिल्म "Thama" में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं, यानी कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में गजब का कॉमेडी का तड़का लगने वाला है। इस फिल्म का निर्देशन (Thama Film Director) आदित्य सरपोतदार करेंगे, जो 2015 में आई फिल्म क्लासमेट्स को डायरेक्ट कर चुके हैं, जबकि दिनेश विजान और अमर कौशिक फिल्म के प्रोड्यूसर (Thama Film Producer) हैं। आयुष्मान और रश्मिका की ये फिल्म अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों (Thama Release Date) में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News