Radhika Akash Ambani Video:आकाश अंबानी ने राधिका मर्चेट को किया गलत तरीके से टच वीडियो देख लोग भड़के
Radhika Merchant Akash Ambani Viral Video: छोटे भाई की पत्नी यानि राधिका मर्चेंट के पेट पर हल्दी लगाने की वजह से आकाश अंबानी हुए ट्रोलर्स का शिकार;
Radhika Merchant Video: मुकेश अंबानी की छोटी बहू जिनकी शादी अनंत अंबानी के साथ 2024 में हुई है। और इस साल की सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली शादी बन गई है। इनकी शादी का जश्न ना केवल भारत में ही नहीं अपितु दुनियाभर में मनाया गया है। जिसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियाँ शामिल हुई हैं। तो वहीं उनकी शादी से संबंंधित हर एक फंक्शन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं। तो वहीं अब जाकर Radhika Merchant और Anant Ambani की शादी के कुछ वीडियोज जो पहले नहीं आएं थे। अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उसी में से Radhika Merchant और Anant Ambani की हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके जेठ यानि आकाश अंबानी उनको हल्दी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके हल्दी लगाने के तरीके की वजह से नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
राधिका मर्चेट के पेट पर हल्दी लगाने पर आकाश अंबानी हुए ट्रोल (Akash Ambani Trolled to Touched Radhika Merchant Stomach In Haldi)-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का समारोह 12 जुलाई 2024 से मुंबई में शुरू हुआ था और 30 जुलाई 2024 को जाकर पूरा हुआ था। Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी के समारोह में देश-विदेश हर एक जगह से बड़ी-बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई थी। उनके शादी के कुछ वीडियो क्लिप अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
जिसमें से एक वीडियो हैं Radhika Merchant और Anant Ambani के हल्दी समारोह का जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। इस वीडियो में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की हल्दी हो रही है। जिसमें राधिका मर्चेंट के पेट पर आकाश अंबानी हल्दी लगाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं Radhika Ambani का फेस का एक्सप्रेसन एकदम से बदल जाता है। इस वीडियो के सामने आते ही नेटिजन्स आकाश अंबानी (Akasha Ambani) को ट्रोल कर रहे हैं। और उनका कहना है कि कैसे जेठ होकर इस तरह से वो भाई की पत्नी को टच कर सकते हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ये फेक वीडियो है। इसको एडिट किया गया है।
इस वीडियो के सही या गलत होने का दावा Newstrack नहीं करता है। ये रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के आधार पर बनाया गया है।