Bigg Boss 18 Update: रजत दलाल फिर हुए फिजिकल, इस सदस्य को दिया धक्का, हो जाएंगे बाहर

Bigg Boss 18 Update: Time God टास्क के दौरान ही रजत दलाल अविनाश मिश्रा को धक्का दे देते हैं, जिसकी वजह से पूरे घरवाले एक तरफ और रजत दलाल अकेले लड़ते दिखाई दे रहें हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-11 12:45 IST

Bigg Boss 18 Update

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 दिनों दिन रोचक मोड़ पर पहुंच रहा है, जी हां! बिग बॉस का खेल इस समय ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां घर में आए दिन खूब ड्रामा हो रहा है और दर्शकों को शो देखने में बहुत मजा भी आ रह है। वहीं अब फिर बिग बॉस के घर में हंगामा मचने वाला है, जिसका प्रोमो भी सामने आ चुका है, इस बार रजत दलाल फिर एक सदस्य को धक्का देंगे, जिसकी वजह से रजत दलाल के खिलाफ पूरे घरवाले हो जाएंगे, आइए बताते हैं कि अब घर में क्या नया ड्रामा होने वाला है।

रजत दलाल और अविनाश मिश्रा की लड़ाई (Rajat Dalal Avinash Mishra Fight)

बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हो चुका है, नॉमिनेशन टास्क में घरवालों के बीच खूब बहसबाजी हुई, वहीं अब आज के एपिसोड में टाइम गॉड का टास्क होने वाला है, जिसके लिए भी घरवालों के बीच जबरदस्त झगड़ा होगा। बता दें कि टाइम गॉड बनने के लिए रजत दलाल, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और श्रुतिका अर्जुन के बीच टास्क होता है, लेकिन इसी टास्क के दौरान ही रजत दलाल अविनाश मिश्रा को धक्का दे देते हैं, जिसकी वजह से पूरे घरवाले एक तरफ और रजत दलाल अकेले लड़ते दिखाई दे रहें हैं।


बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि रजत दलाल की बाकी के घरवालों से कितनी भयंकर लड़ाई हो रही है। टाइम गॉड बनने के लिए चारों दावेदार श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और रजत दलाल टास्क करते दिख रहें हैं, सभी हाथ में पानी से भरा एक बर्तन लिए हुए हैं और पानी गिरने से बचा रहें हैं, लेकिन रजत तेजी से दौड़ते हुए आते हैं पहले श्रुतिका, फिर चुम और फिर अंत में अविनाश मिश्रा को धक्का देकर उनका भी पानी गिरा देते हैं, इसी के बाद रजत दलाल की पूरे घरवालों से लड़ाई शुरू हो जाती है।

क्या बाहर हो जाएंगे रजत दलाल (Rajat Dalal Eviction)

रजत दलाल को इसी हफ्ते ही फराह खान ने आखिरी वार्निंग दी थी, क्योंकि इससे पहले वाले हफ्ते में थी रजत दलाल दिग्विजय राठी संग फिजिकल हो गए थे, वहीं अब फिर उन्होंने अविनाश मिश्रा को धक्का दिया, ऐसे में रजत की कहीं ये गलती उनपर भरी ना पड़ जाए और उन्हें इस हफ्ते सलमान खान घर से बाहर कर दें। फिलहाल इस हफ्ते नॉमिनेशन में दर्शकों को कुछ बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता।

Tags:    

Similar News