Rakhi Sawant: फिर शादी करने जा रही हैं ड्रामा क्वीन राखी सावंत? एक्ट्रेस को मिला उनका नया आशिक?

Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहती हैं और वह एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;

Update:2023-06-14 08:40 IST
Rakhi Sawant (Image Credit: Instagram)

Rakhi Sawant: बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत कभी अपनी शादी, तो कभी किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर पैपराजी के सामने कुछ ना कुछ ऐसा जरूर कर देती हैं, जिससे वह चर्चा में आ जाती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर राखा सावंत की शादी खबरें काफी तेजी से फैल रही हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

फिर शादी करने जा रही हैं राखी सावंत?

अभी ठीक तरह से राखी तरह से राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी का मामला सुलझा भी नहीं था कि राखी सावंत को फिर से प्यार हो गया है। दरअसल, राखी सावंत आए दिन पैपराजी से अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। इस बीच राखी ने इशारों-इशारों में यह भी बता दिया है कि उन्हें एक बार फिर से प्यार हो गया है और अगर राखी को वाकई प्यार हुआ है, तो वह शादी भी जरूर करेंगी। वैसे कुछ समय पहले तक राखी सावंत का कहना था कि वह आदिल को कभी माफ नहीं करेंगी, लेकिन वह उनसे हमेशा प्यार करती रहेंगी। पर अब लगता है कि राखी की ये बातें महज बातें ही थीं।

राखी को मिला प्यार?

दरअसल, राखी सावंत ने पैपराजी संग एक बातचीत में बताया, "मैंने दुबई में क्लब और होटल खरीदा है। वो मेरे पैसों का नहीं है। सिर्फ दुबई के ही लोगों का है। उनके पैसों से ही लिया है। मेरे पर नजर मत रखना तुम लोग। मैं कोई इतनी अमीर नहीं हूं। दिल की अमीर हूं।'' वहीं, जब राखी से शादी और प्यार को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने जवाब दिया, ''अकेली लड़की मैं क्या-क्या संभालूं? कोई जीवनसाथी चाहिए। पता नहीं। देखिए स्टेशन सलामत है तो ट्रेन तो आती जाती रहेगी।''

अक्सर विवादों में रहती हैं राखी सावंत

बता दें कि राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी कारण से विवादों में रहती हैं। अभी कुछ समय पहले वह अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। पहले तो दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिला और फिर दोनों झगड़ा भी किसी से छुपा नहीं। राखी ने आदिल पर आरोप लगाया कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं और उनका कई लड़कियों के साथ अफेयर है। इतना ही नहीं, राखी ने यह भी आरोप लगाया था कि आदिल दूसरी लड़कियों के लिए उनके साथ मारपीट करते थे।

Tags:    

Similar News