Game Changer Release Date: कंफर्म हुई राम चरण कियारा आडवानी की फिल्म गेम चेंजर की रिलीज डेट
Game Changer Release Date In Hindi: राम चरण और कियारा आडवानी की फिल्म गेम चंजेर की रिलीज डेट हुई कंफर्म, इस दिन आएगी फिल्म;
Game Changer Release Date: साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवानी की अपकमिंग फिल्म Game Changer जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। फिल्म के रिलीज डेट को लेकर हर समय किसी ना किसी प्रकार के अपडेट सामने आती रहती थी। लेकिन आज फिल्म (Game Changer Ram Charan Movie) की रिलीज डेट पर से पर्दा उठा दिया है। और बता दे कि राम चरण की गेम चेंजर किस दिन रिलीज (Game Changer Release Date) होगी।
राम चरण मूवी गेम चेंजर रिलीज डेट (Ram Charan Movie Game Changer Release Date In Hindi)-
गेम चेंजर के मेकर्स कियारा आडवानी और राम चरण की फिल्म Game Changer के थोड़ी-थोड़ी छलकियां किसी ना किसी त्यौहार पर पेश करते रहे हैं। तो वहीं दर्शक जानने के लिए इच्छुक थे कि राम चरण और कियारा आडवानी की फिल्म Game Changer कब रिलीज होगी। फिल्म Game Changer की शूटिंग हैदराबाद और स्विटजरलैंड सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर किया है। पहले ऐसी खबरें आई थी कि Ram Charan की फिल्म Game Changer इस साल के अंत में 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।
लेकिन अब जाकर इसके रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। बता दे कि Game Changer अब क्रिसमस के अवसर पर यानि 25 दिसंबर 2024 को रिलीज (Game Changer Release Date) होगी। पहले क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने वाली थी। जिसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस दिन वरूण धवन की फिल्म Baby John रिलीज होगी। जिसे जवान के निर्देशक एटली ने बनाया है।
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर कास्ट (Game Changer Movie Cast)-
Game Changer में राम चरण और कियारा के अलावा नवीन चंद्र, अंजिल, एसजे सूर्या, जयाराम समेत कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।
राम चरण मूवी गेम चेंजर की कहानी क्या है (Ram Charan Movie Game Changer Story In Hindi)-
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म (Game Changer Story) है। जिसकी कहानी एक आईएएस आफिसर के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है। जो निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए भ्रष्ट सरकार के खिलाफ क्रांति की चिंगारी जलाने का फैसला करता है।