Animal ने रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा, रणबीर कपूर की फिल्म को लोगों ने बताया 'मास्टरपीस'
Ranbir Kapoor Animal Review: साल 2023 की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'एनिमल' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Ranbir Kapoor Animal Review: आखिरकार रणबीर कपूर की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस अपने एक्स अकाउंट से फिल्म का रिव्यू शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर नहीं बल्कि 'मास्टरपीस' बता रहे हैं। आइए देखते हैं फिल्म को लेकर जनता का कैसा रिस्पॉन्स है।
बॉबी देओल की एक्टिंग ने जीता लोगों का दिल
फिल्म में बॉबी देओल की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। एक्टर के लुक को लेकर उनकी एक्टिंग तक हर एक चीज की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी 'एनिमल' का रिव्यू शेयर किया है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म में बॉबी की परफॉर्मेंस की सराहना की है और लिखा- "अमेजिंग परफॉर्मेंस बॉबी चाचा, आपने शो चुरा लिया, आपको बहुत प्यार करता हूं।"
दर्शकों ने फिल्म को बताया मेगा ब्लॉकबस्टर
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख रही ऑडियंस ने 'एनिमल' का रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है। लोगों ने फिल्म में रणबीर की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है और इसे ब्लॉकबस्टर नहीं मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है। वहीं, आलिया भट्ट ने भी फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म को 'आउटस्टैंडिंग और खतरनाक' बताया है। बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ पहुंच चुकी है।
एडवांस बुकिंग में ही कर ली करोड़ों की कमाई
'एनिमल' के धांसू ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे देखने के लिए ऑडियंस बेताब हो रही थी। फिल्म की फर्स्ट डे लिए बंपर एडवांस बुकिंग भी हुई है। दरअसल 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग इसकी रिलीज के 6 दिन पहले ही शुरू हो गई थी और इस दौरान फिल्म के बंपर प्री टिकट सेल हुए हैं। कमाई की बात करें, तो 'एनिमल' ने रिलीज से पहले ही प्री टिकट सेल में 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखते हुए ये कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।
ओपनिंग डे पर करेगी 100 करोड़ की कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग ट्रेंड को देखते हुए 'एनिमल' के दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद है। बता दें कि 'एनिमल' को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है और इसका रनटाइम 203 मिनट है। हालांकि, 'ए' सर्टिफिकेट और 3 घंटे से ज्यादा की ड्यूरेशन के बावजूद, एनिमल का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जैसा कि हमने आपको बताया कि फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय सहित कई कालाकारों ने अहम किरदार निभाया है। वहीं, फिल्म सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है।