Rani Chatterjee: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का बड़ा खुलासा: इस वजह से पॉवर स्टार के साथ काम नहीं करना चाहती एक्ट्रेस

Rani Chatterjee-Pawan Singh: भोजपुरी की दुनिया में एक तरफ जहां कई हिरोइनें पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ काम करने के लिए मरती हैं, वहीं कुछ ऐसी अदाकारा भी हैं, जो पवन सिंह के साथ काम नहीं करना चाहतीं।;

Update:2023-08-04 13:30 IST
Rani Chatterjee (Photo- Social Media)
Rani Chatterjee-Pawan Singh: भोजपुरी की दुनिया में एक तरफ जहां कई हिरोइनें पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ काम करने के लिए मरती हैं, वहीं कुछ ऐसी अदाकारा भी हैं, जो पवन सिंह के साथ काम नहीं करना चाहतीं। इस लिस्ट में तो सबसे पहला नाम अक्षरा सिंह का आता है। लेकिन अब एक और अदाकारा ने खुलासा कर दिया कि वे पवन सिंह के साथ काम क्यों नहीं करना चाहतीं।

पवन सिंह के साथ काम नहीं करना चाहतीं रानी चटर्जी

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहलाती हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर वह बहुत आगे तक निकल चुकीं हैं और अभी भी लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहीं हैं। रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं, वह अपने ओपिनियन को खुलकर रखती हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि पवन सिंह का नाम अक्सर विवादों में रहता है, कई एक्ट्रेसेज ने तो उनपर कई गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं। हालांकि इतनी कंट्रोवर्सी के बाद भी पवन सिंह के फैंस उनपर अपनी जान छिड़कते हैं।

वहीं अब भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने खुलासा कर दिया कि वे पॉवर स्टार के साथ काम क्यों नहीं करना चाहतीं। वैसे रानी चटर्जी और पवन सिंह कई फिल्मों और गानों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, लेकिन अब मौजूदा समय में रानी भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ काम नहीं करना चाहतीं।

रानी चटर्जी ने किया खुलासा

रानी चटर्जी ने पवन सिंह के साथ काम ना करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा, "यहां सब की टीम है और मैं किसी टीम का हिस्सा नहीं।' रानी चटर्जी ने जवाब तो छोटा ही दिया, लेकिन उनके इस जवाब के कई मायने निकल कर आए। कहीं ना कहीं उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के पर्दे के पीछे छुपे राज को भी उजागर कर दिया कि किस तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में भेदभाव किया जाता है।

एक बार और पवन सिंह पर साध चुकीं हैं निशाना

यह पहली बार नहीं था जब रानी चटर्जी ने पवन सिंह को लेकर ऐसा बयान दिया हो, इससे पहले भी एक बार उन्होंने कहा था कि पवन सिंह की फिल्मों में हीरोइन का किरदार बेहद कम होता है, इसलिए वो उनके साथ काम नहीं करतीं। बताते चलें कि पवन सिंह और रानी चटर्जी एक दूसरे को डेट भी कर चुकें हैं, हालांकि इनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला था, जल्द ही ब्रेकअप हो गया था।

Tags:    

Similar News