Mardaani 3 Release Date: रानी मुखर्जी एक बार फिर से मर्दानी बनकर करने जा रही है वापसी
Mardaani 3 Release Date: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी जिसका तीसरा भाग लेकर वापस आने को तैयार है एक बार फिर से यशराज फिल्म्स जाने रिलीज डेट;
Rani Mukerji Movie Mardaani 3 Release Date ( Image- Social Media)
Mardaani 3 Movie Update: 2014 में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और वाईआरएफ ने एक महिला पुलिस अधिकारी फिल्म मर्दानी पर साथ में काम किया है। जिसमें रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जिसके 5 साल बाद फिल्म रानी मुखर्जी और वाईआरएफ Mardaani 2 लेकर आए थे। और दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था। इन दोनों फिल्मों ने इस फ्रेंचाइज के रूप में स्थापित किया है और दूसरे भाग के 5 साल बाद रानी Mardaani के अगले अध्याय में Mardaani 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म
मर्दानी 3 रिलीज डेट (Mardaani 3 Release Date In Hindi)-
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म Mardaani 3 के साथ एक बार फिर से सिनेमाघरों में वापसी करने को तैयार है। मर्दानी रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की पसंदीदा फ्रेंचाइजी है। वे पिछले कुछ समय से लेखों की एक इन-हाउस टीम के साथ एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और आखिरकार एक ऐसे विचार को हरी झंडी मिल गई है। जो भाग एक और दो की विरासत के साथ न्याय करता है। लेखकों की टीम वर्तमान में पटकथा को अंतिम रूप दे रही है। जिसके बाद फिल्म प्री-प्रोडक्शन चरण में चली जाएगी। बता दे कि Mardaani 3 की शूटिंग अगले साल यानि 2025 के तिमाही (Mardaani 3 Shooting Start Date) से शुरू हो जाएगी। तो वहीं फिल्म के रिलीज डेट पर से पर्दा अभी मेकर्स ने नहीं उठाया है।
रानी मुखर्जी एक बार फिर से एक्शन अवतार में आने को पूरी तरह से तैयार हैं। रानी मुखर्जी को शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाना बहुत पसंद है। क्योंकि ये एक सशक्त और मजबूत किरदार है। भारत में किसी फ्रेंचाइज की अगुआई करने वाली महिला का होना दुलर्भ है। और रानी मुखर्जी कर रही हैं। फिल्म के 10 साल पूरे हो जाने के बाद इसकी पहली झलक के साथ अगले अध्याय का संकेत दिया है।