YouTuber Ranveer Allahbadia: बाल बाल समुंदर में डूबने से बचे मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, क्या थी पूरी घटना

Famous YouTuber Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया देश के जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। ये अपने पॉडकास्ट वीडियो को लेकर जाने जाते हैं।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-12-27 19:31 IST

Famous YouTuber Ranveer Allahbadia Accident (Photo - Social Media)

Famous YouTuber Ranveer Allahbadia: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित हुए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया क्रिसमस पर्व के दिन समुंदर की तेज लहरों के बीच डूबने से बाल बाल बचे। इस साल महिला दिवस के मौके पर दिल्ली भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रणवीर अल्लाहबादिया को ’Disruptor of the Year’ का अवॉर्ड दिया था।

रणवीर अल्लाहबादिया देश के जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। ये अपने पॉडकास्ट वीडियो को लेकर जाने जाते हैं। इनका फेमस पॉडकास्ट शो BeerBiceps है। रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हैं। इनका पॉडकास्ट शो BeerBiceps नाम से मशहूर है। रणवीर अल्लाहबादिया का यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल भी BeerBiceps के नाम से है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

गोवा के एक समुद्र में अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ तैराकी का आनंद लेते हुए हुआ ये हादसा

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया क्रिसमस के दिन अपने साथ हुए जानलेवा हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट द्वारा यह जानकारी साझा की है कि, वह गोवा के एक समुद्र में अपनी गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा के साथ तैराकी का आनंद उठा रहे थे, जहां अचानक समुंदर में उठी तेज लहरों ने दोनों को लगभग डूबा ही दिया था।रणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ’हम अब बिल्कुल ठीक हैं। लेकिन कल शाम मेरी गर्लफ्रेंड और मुझे एक मुश्किल परिस्थिति से बचाया गया। हमें खुले समुद्र में तैरना पसंद है। बचपन से ही ऐसा करता आ रहा हूं।लेकिन कल हम पानी की धारा में बह गए।’


समय रहती मिली मदद से बची जान

रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड क्रिसमस के दिन गोवा में किसी बड़ी अनहोनी का शिकार होने से बच गए। पांच से दस मिनट की मशक्कत के बाद हमने मदद के लिए आवाज लगाई और पास में तैर रहे पांच लोगों के एक परिवार ने हमें तुरंत बचा लिया। हम दोनों अच्छे तैराक हैं। लेकिन प्रकृति का कहर कभी भी आपकी सीमाओं की परीक्षा ले सकता है। रणवीर ने बताया कि अगर समय रहते उन्हें मदद ना मिलती तो निश्चित उनकी जान चली गई होती। रणवीर लिखते हैं, ’मेरे साथ पहले भी ऐसा हुआ है, लेकिन मैं कभी किसी साथी के साथ नहीं गया। अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है। किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है।

बेहोश हो गए थे रणवीर

रणवीर ने लिखा, ’एक तेज लहर ने हमें गिरा दिया। अगले ही पल हम दोनों ही पानी में संघर्ष कर रहे थे। इस कठिन समय में एक समय ऐसा आया, जब मैंने बहुत सारा पानी निगल लिया और धीरे-धीरे बेहोश होने लगा। तभी मैंने मदद के लिए चिल्लाने का फैसला किया। हम दोनों को तेज उफनाती हुई पानी की लहरों में डूबने से बचाने वाले आईपीएस अधिकारी पति और आईआरएस अधिकारी पत्नी के परिवार के प्रति मैं गहरा आभार व्यक्त करता हूं। आज उन्होंने मेरी आवाज सुनकर हमारी जान बचाने का साहस ना दिखाया होता तो आज हम जीवित नहीं होते। इस दहशत भरे अनुभव ने मेरे जीवन के प्रति मेरे नजरिए को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।’

Tags:    

Similar News