Ranveer Allahbadia Case: जांच के बीच लापता हुए रणवीर, क्या देश छोड़ भागे यूट्यूबर
Ranveer Allahbadia Case: रणवीर अल्लाहबादिया को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचना था, लेकिन वे खार पुलिस स्टेशन तो पहुंचें नहीं, और अब उनका कुछ पता भी नहीं चल रहा है।;
Ranveer Allahbadia Controversy
Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर हो रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है, जी हां! रणवीर अल्लाहबादिया बीते दिन जहां अपनी कुछ अपील लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचें थे, वहीं अब मुंबई पुलिस के अपडेट के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया लापता हो गए हैं। उन्हें 14 फरवरी को ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचना था, लेकिन रणवीर अल्लाहबादिया खार पुलिस स्टेशन तो पहुंचें नहीं, और अब उनका कुछ पता भी नहीं चल रहा है। चलिए आपको आगे विस्तार से बताते हैं कि रणवीर अल्लाहबादिया के बारे में पुलिस ने क्या बयान दिया।
रणवीर अल्लाहबादिया हुए गायब
रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के रियलिटी शो इंडियाज गॉट लैटेंट में माता पिता के रिश्ते पर एक बेहद ही अश्लीलता भरा कमेंट किया था, इस कमेंट के बाद से ही रणवीर अल्लाहबादिया लोगों के निशाने पर आ चुके हैं, जहां अब तक लोग रणवीर अल्लाहबादिया को अपना रोल मॉडल मानते थे, वहीं अब लोग उनकी थू थू करते नहीं थक रहें हैं। जी हां! रणवीर अल्लाहबादिया ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके साथ कुछ ऐसा हो जाएगा, एक कमेंट करने से उनके द्वारा कमाई गई सारी इज्जत पर पानी फिर जाएगा।
फिलहाल रणवीर के इस कमेंट ने इतनी सुर्खियां बटोरी कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा है, रियलिटी शो के कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, कुछ लोगों के स्टेटमेंट भी दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक रणवीर अल्लाहबादिया ने अपना स्टेटमेंट दर्ज नहीं कराया है, 13 फरवरी को पुलिस ने उन्हें बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचें, इसके बाद उन्हें 14 फरवरी के दिन बुलाया गया, लेकिन वे 14 फरवरी को भी मौजूद नहीं हुए। इसी बीच अब मुंबई पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया के बारे में एक शॉकिंग खुलासा किया। मुंबई पुलिस ने बताया कि रणवीर लापता हो गए हैं, उनके वर्सोवा वाले घर में भी ताला लगा हुआ है, इतना ही नहीं उनका फोन भी बंद आ रहा है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा तरह-तरह के कयास लगाएं जाने लगें हैं, किसी का कहना है कि देश छोड़ के भाग गया होगा, वहीं किसी ने कहा कि कहीं छिप कर बैठा होगा। अब सच क्या है ये तो रणवीर अल्लाहबदिया के मिलने के बाद ही खुलासा होगा।