Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से एक और बड़ा झटका, जल्द सुनवाई से किया इनकार

Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया की कंट्रोवर्सी को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक रणवीर को सुप्रीम कोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा है, आइए बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-14 12:55 IST

Ranveer Allahbadia Controversy

Ranveer Allahbadia Controversy Update: जाने माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के जहां लोग दीवाने हुआ करते थे, वहीं अब उनकी बीते कुछ दिनों से थू-थू हो रही है, जी हां! रणवीर अल्लाहबादिया एक विवाद के चलते बुरी तरह फंसे हुए हैं। उन्होंने समय रैना के रियलिटी शो में माता पिता पर ऐसा अश्लील कमेंट किया कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, वहीं अब इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया बुरी तरह फंसते जा रहें हैं। जी हां! रणवीर अल्लाहबादिया की कंट्रोवर्सी को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक रणवीर को सुप्रीम कोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा है, आइए बताते हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया कंट्रोवर्सी अपडेट (Ranveer Allahbadia Controversy Update)

बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की थी, साथ ही उन्होंने कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की और शीघ्र सुनवाई की भी मांग की थी। जी हां! दरअसल रणवीर 14 फरवरी यानि कि आज सुप्रीम कोर्ट पहुंचें थे, जहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि उनके खिलाफ जितनी भी FIR हैं, उन्हें एक साथ जोड़ दिया जाए, और मामले की जल्द से जल्द सुनवाई हो, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया, दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से साफ-साफ इनकार कर दिया।


5 लोगों के खिलाफ दर्ज है FIR (Ranveer Allahbadia Latest News)

बता दें कि रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा किए गए भद्दे कमेंट के मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ दर्ज है, जिसमें कुछ लोगों के बयान पुलिस दर्ज कर चुकी है, लेकिन अब तक रणवीर अल्लाहबादिया ने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है, उन्होंने खार पुलिस से अपील की थी कि वे घर पर ही अपना बयान दर्ज कराएंगे, लेकिन खार पुलिस ने रणवीर की इस अपील को रिजेक्ट कर दिया है। बता दें कि रणवीर के खिलाफ देश भर में कई जगह FIR दर्ज की गई है। जहां एक तरफ इस केस में रणवीर बुरी तरह फंसते जा रहें हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत अधिक नफरतों का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं, उनके एक कमेंट की वजह से उनके हजारों फॉलोवर्स कम हो गए हैं।

Tags: