Ranveer Singh और Aditya Dhar की फिल्म की शूटिंग इस दिन से शुरू, जाने रिलीज डेट
Ranveer Singh Aditya Dhar Movie Shooting Start Date: रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की शूटिंग को लेकर आया ताजा अपडेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Ranveer Singh Aditya Dhar Movie Update: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आदित्य धर (Aditya Dhar) एक साथ जल्द ही एक फिल्म करने वाले हैं, जोकि स्पाई यूनिवर्स पर आधारित होगी। इसके बारे में तो लगातार मीडिया में खबरें आ रही थी। जिसके बाद से हर रोज इस फिल्म के कास्ट के बारे में ताजा अपडेट आते रहते हैं। इस फिल्म में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स नजर आने वाले हैं। ये तो कंफर्म हो चुका है,अब चलिए जानते हैं इस फिल्म से जु़ड़े ताजा अपडेट के बारे में जोकि फिल्म की शूटिंग से संबंधित हैं। चलिए जानते हैं कि कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
रणवीर सिंह, आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की शूटिंग इस दिन से शुरू होगी (Ranveer Singh Aditya Dhar Movie Dhurandhar Shooting Start Date)-
आदित्य धर की अगली फिल्म Dhurandhar जोकि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ हैं। इस फिल्म की शूटिंग शेड्यूल को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। बात दे कि आदित्य धर की फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में होगी, जहाँ अधिकांश इंटेल नेटवर्क एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं। यह भारतीय खुफिया एजेंसियों के स्वर्ग युग में सेट की गई एक फिल्म है। फिल्म की शूटिंग 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी। जोकि अगले 6 महीने में पूरी की जा सकती है।
रणवीर सिंह, आदित्य धर की फिल्म धुरंधर रिलीज डेट (Ranveer Singh Aditya Dhar Movie Release Date)-
रणवीर सिंह आदित्य धर (Ranveer Singh Aditya Dhar Movie) की फिल्म कब रिलीज होगी। अभी इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन फिल्म निर्माता कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म अगले साल तक यानि 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगा।
रणवीर सिंह, आदित्य धर मूवी कास्ट (Ranveer Singh Aditya Dhar Movie Cast)-
आदित्य धर की फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा यामी गौतम, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे।
रणवीर सिंह, आदित्य धर फिल्म की कहानी क्या है (Ranveer Singh Aditya Dhar Movie Story In Hindi)-
रणवीर सिंह, आदित्य धर की फिल्म की कहानी रॉ एजेंट पर आधारित है। जिसके लिए टीम अंतराष्ट्रीय चरण के लिए एकजुट होगी। इसके अलावा फिल्म की पटकथा रॉ के इतिहास की किताबों से कुछ अविश्वसनीय सच्ची घटनाओं पर आधारित है।