Salman Khan का दोनों माताओं संग Viral हुआ दिल छू लेने वाला Video, क्या आपने देखा?

Salman Khan Latest Video: सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी दोनों माताओं सलमा खान और हेलेन संग कुछ ऐसा करते दिख रहें हैं कि इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है|;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-21 14:04 IST

Salman Khan Latest Video

Salman Khan Latest Video: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों कई कारणों से सुर्खियों में बनें हुए हैं, जी हां! जहां एक तरफ उनकी फिल्म सिकंदर की चर्चाएं हो रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर वे अपनी हॉलीवुड फिल्म को लेकर भी खबरों में बनें हुए हैं, इसी बीच सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी दोनों माताओं सलमा खान और हेलेन संग कुछ ऐसा करते दिख रहें हैं कि इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है, चलिए फिर आपको भी सलमान खान का वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।

सलमान खान का वायरल वीडियो (Salman Khan Latest Video Viral)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय दुबई में हैं, सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि उनका परिवार ही इस समय दुबई में है, क्योंकि दुबई में सलमान खान के भतीजे अयान अग्निहोत्री के सॉन्ग लॉन्च का इवेंट रखा गया है, इस वजह से पूरा परिवार ही दुबई पहुंचा हुआ है। वहीं अब सोशल मीडिया पर इस इवेंट के वीडियोज भी सामने आने लगें हैं, एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसने सलमान खान के फैंस का दिन बना दिया है।

Full View

नेटीजेंस का तेजी से ध्यान खींच रहा वीडियो सलमान खान का है, वीडियो में सलमान खान का अंदाज देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अब यकीनन आप ये जानने के लिए बेताब होंगे कि आखिर उस वीडियो में ऐसा है क्या? तो हम आपको बता दें कि वीडियो की शुरुआत सलमान खान की ग्रैंड एंट्री से होती है, वे इवेंट में आते ही सबसे पहले अपनी मां से मिलते हैं, जी हां! सलमान खान अपनी मां सलमा के माथे पर किस करते हैं और उनसे लाड लगाते हैं, फिर वे बगल में बैठी अपनी दूसरी मां हेलेन के पास भी जाकर उनके माथे पर किस करते हैं। सलमान खान जिस तरह अपनी दोनों माताओं पर प्यार लुटा रहें हैं, उनके इस अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया है, वहीं फैंस तो कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं।

सलमान खान के दीवाने हुए फैंस (Salman Khan and His Mother Video Viral)

सलमान खान तो अपने फैंस के दिलों पर सालों से राज कर रहें हैं, अब उनके इस अंदाज ने फिर से एक बार फैंस का दिल जीत लिया है। सलमान खान के फैंस कमेंट कर भाईजान पर प्यार लुटा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "सलमान खान का यही संस्कार अच्छा लगता है।" दूसरे ने लिखा, "वॉव, जिस तरह से उन्होंने अपनी दोनों मां को किस किया।" तीसरे ने लिखा, "सलमान भाई अपनी दोनों मां से बहुत प्यार करते हैं।" इसी तरह भाईजान के तमाम फैंस कमेंट बॉक्स में सिर्फ प्यार लुटा रहें हैं।

Tags:    

Similar News