बेंगलुरु: रणवीर-दीपिका का रिसेप्शन, शानदार दिखा स्टार कपल
एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का वेडिंग रिसेप्शन शुरू हो चुका है। इस पार्टी को दीपिका के परिवार के दोस्तों और परिजनों के लिए रखा गया है। इस रिसेप्शन के लिए कपल रॉयल अंदाज में तैयार हुआ है।रणवीर ब्लैक शेरवानी पहने हुए दिखे, जिस पर गोल्डन वर्क था।;
बेंगलुरु : एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का वेडिंग रिसेप्शन शुरू हो चुका है। इस पार्टी को दीपिका के परिवार के दोस्तों और परिजनों के लिए रखा गया है। इस रिसेप्शन के लिए कपल रॉयल अंदाज में तैयार हुआ है।
दीपिका-रणवीर की शादी में शामिल होना चाहती हैं कटरीना, कार्ड का कर रहीं इंतजार
रणवीर ब्लैक शेरवानी पहने हुए दिखे, जिस पर गोल्डन वर्क था। दीपिका प्लेन गोल्डन साड़ी में नजर आईं। इस क्लासिक लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
[playlist data-type="video" ids="290135"]
यहां शादी करेंगे दीपिका-रणवीर! एक दिन का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश
आपको बता दें, रिसेप्शन लीला पैलेस होटल में है। यह दीपिका की पसंद की है। डिनर साउथ इंडियन होगा।
दीपिका को रणवीर की इस आदत से है प्यार और नफरत