Ranveer Singh Photoshoot: न्यूड फोटो शूट पर बवाल को लेकर रणवीर का बड़ा फैसला, मानी ये सलाह
Ranveer Singh Nude Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट से हर तरफ हंगामे के बाद एक्टर ने एक अहम फैसला लिया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।;
Ranveer Singh Nude Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट से हर तरफ हंगामे के बाद एक्टर ने एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने फिलहाल लो-प्रोफाइल रहने का फैसला किया है। उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी हुई है इसके बाद रणवीर सिंह ने लो प्रोफाइल रहने में ही अपनी भलाई समझी है। जहाँ एक ओर एक्टर के सपोर्ट में कई सेलेब्स सामने आएं हैं वहीँ रणवीर का ये फैसला लोगों को काफी अचम्भित कर रहा है।
गौरतलब है कि रणवीर की इन तस्वीरों पर हुए हंगामों को देखते हुए बॉलीवुड की एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा था 'अगर कोई इस फोटोशूट से आहत हुआ है तो तस्वीरें ना देखें।' वहीँ जाह्नवी कपूर ने कहा,' मुझे नहीं लगता कि किसी को भी उनकी कलात्मक स्वतंत्रता के लिए सजा देनी चाहिए।' इसके अलावा फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने तो सोशल मीडिया पर एक पोल भी किया था जिसमे उन्होंने रणवीर की तस्वीरों को लेकर सवाल किये थे।
आपको बता दें जहाँ इंडस्ट्री के कई लोगों ने रणवीर का सपोर्ट किया है वहीँ कुछ सेलेब्स ऐसे भी थे जिन्होंने इन तस्वीरों को अनावश्यक बताया था। रणवीर सिंह ने अपने खास दोस्त करण जौहर और पत्नी दीपिका पादुकोण सहित कई करीबी दोस्तों की सलाह को मानते हुए कुछ समय के लिए चुप चाप बैठने का मन बना लिया है। वो लाइम लाइट से दूर रहकर इस मामले के शांत होने का इंतज़ार करेंगे। दीपिका और रणवीर के एक करीबी ने बताया कि,'उन्हें सादगी भरे कपडे पहनने,कम बोलने और थोड़े वक़्त के लिए सभी के साथ अपना पसंदीदा लैप डांस न करने की सलाह दी गयी है।' आपको बता दें लैप डांस वो है जो रणवीर को काफी पसंद है वो अपने दोस्तों की गोद में बैठकर और गालों में किस करके अपनी ख़ुशी को अक्सर ज़ाहिर करते दिख जाते हैं।
रणवीर सिंह का ये फोटोशूट फिलहाल उन्हें कई मुसीबतों में डालता भी नज़र आ रहा है। संकेत ये भी मिल रहे हैं कि कई बड़े प्रोजेक्ट्स उनसे छिन भी सकते हैं। वहीँ बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली भी अब अपनी अगली फिल्म में रणवीर सिंह को कास्ट करने को लेकर दुविधा में हैं।