Raveena Tandon के इस ऐड पर बोले आनंद महिंद्रा, "आपने मुझे मना लिया है,अपने बैग पैक कर रहा हूं"
Raveena Tandon: बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन का एक ऐड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमे वो क्लब महिंद्रा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।;
Raveena Tandon: बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन का एक ऐड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमे वो क्लब महिंद्रा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद खुद महिंद्रा का रिप्लाई आया है। दरअसल रवीना इसमें क्लब महिंद्रा के रिसोर्ट में कहती नज़र आ रहीं हैं,जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने अपना रक्शन दिया है। आइये जानते हैं क्या ट्वीट किया है आनंद महिंद्रा ने। और उसके बाद रवीना ने क्या जवाब दिया।
रवीना टंडन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई हुई है। 90 के दशक में रवीना जिस फिल्म में नज़र आती थी वो हिट हो जाती थी। फिलहाल रवीना इस समय अपने एक ऐड और उसके बाद उसके ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। रवीना ने क्लब महिंद्रा का एक ऐड ट्वीटर पर शेयर किया जिसमे वो क्लब मनहिंद्र की मेम्बरशिप लेने और वहां के रिसॉर्ट्स को घूमने के लिए कहती नज़र आ रही हैं। जिसपर महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने ट्वीट लिया,उन्होंने लिखा,"मुझे ये मानते हुए शर्म आ रही है कि मैंने भी हमारे 10% से ज्यादा रिजॉर्ट नहीं घूमे हैं। टंडन आपने मुझे मना लिया है. अपने बैग पैक कर रहा हूं।'
इसके बाद रवीना का रिप्लाई आया उन्होंने लिखा," सर मैं एक थार खरीद रही हूं। जीप को चलाकर ही ड्राइविंग सीखी थी और यही कॉलेज मेरी पहली गाड़ी भी थी। मैं इसी को आगे बढ़ाने वाली हूं।'
रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं और अपने फैंस के लिए अक्सर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहतीं हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन को आखिरी बार सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में देखा गया था। इसके अलावा उन्हें नेटफ्लिक्स की सीरीज 'आरण्यक' में भी काफी सराहना मिली थी। फिलहाल रवीना जल्द ही फिल्म घुड़चढ़ी में नज़र आएँगी। जिसमे उनके साथ संजय और टीवी एक्टर पार्थ समथान होंगे।