Rasha Thadani Video: रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन ने कर दिया कांड नेटिजन्स ने कहा ज्यादा हो गया
Rasha Thadani Viral Video: रवीना टंडन की बेटी अपनी न्यू फिल्म आजाद के प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हुई ट्रोल;
Rasha Thadani Video: रवीना टंडनी और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी भी अपनी माँ के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। राशा थडानी अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ आने वाले समय में आजाद मूवी में नजर आएंगी। इस फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी भी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। अब फिल्म सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। इस दिन ही कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी भी रिलीज होगी। फिल्म आजाद के रिलीज से पहले फिल्म की स्टार कास्ट जिसमें राशा थडानी (Rasha Thadani) भी शामिल हैं। फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं, फिल्म के प्रमोशन के दौरान राशा थडानी अपनी वैंटनी वैन में तैयार होती हुई नजर आ रही हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से राशा थडानी काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं।
राशा थडानी पढ़ाई करते हुए आई नजर वीडियो वायरल होने पर ट्रोल (Rasha Thadani Trolled By Netizens After Study Video Viral)-
राशा थडानी जोकि अनिल थडानी और रवीना टंडन की बेटी हैं। इनका जन्म 16 मार्च 2006 में हुआ था। राशा इस समय 19 साल की हैं और उन्होंने 19 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। राशा थडानी 19 साल की उम्र में ही मनोरंजन की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने के लिए तैयार है। इन सबके बीच राशा थडानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें Rasha Thadani वैंनिटी वैन में तैयार होते समय पढ़ाई करते हुए नजर आ रही हैं। बता दे कि राशा थडानी का इस साल इंटर है। जिसके एग्जाम होने वाले हैं और राशा थडानी अपनी अपमकिंग मूवी के प्रमोशन के साथ ही साथ पढ़ाई भी जारी रख रही हैं।
राशा का पढ़ाई करते हुए जैसे ही वीडियो वायरल हुआ नेटिजन्स कहने लगे की 12वीं में जियोग्राफी कब से आने लगा है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने Rasha Thadani के इस वीडियो पर कहा कि फेक है, दिखावा कर रही हैं, पढ़ाई की भी एक्टिंग कर रही है बेटी, तो वहीं एक यूजर ने लिखा- बहन पहले तू पढ़ ही लेती, मूवी तो बाद में भी कर सकती थी। ज्यादा हो गया ये कुछ, तो वहीं राशा की उम्र को भी लेकर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल किया। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
बता दे कि अन्य स्टार किड्स की तरह ही राशा थडानी भी मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।