रवीना टंडन का PM मोदी से सवाल, क्या हम बस यूंही बैठकर जाधव को मरते हुए देखेंगे ?
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कुलभूषण जाधव मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए सवाल किया है।;
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कुलभूषण जाधव मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए सवाल किया है। रवीना ने पूछा है कि क्या हम बस यूंही बैठकर जाधव को मरते हुए देखेंगे ?
बॉलीवुड के दबंग खान 'सलमान खान' के पिता और लेखक सलीम खान ने भी कुलभूषण जाधव मामले में अपनी बात ट्विटर पर रखी। उन्होंने हदीस का हवाला देते हुए लिखा कि 'एक बेगुनाह आदमी को मारना सारी इंसानियत को मारने के बराबर है। '
अपने दूसरे ट्वीट में सलीम खान ने लिखा कि 'पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबध बनाने और रखने की बात करता है। यह मौका अच्छे संबध बनाने का है। हम जाधव के कुशलता पूर्वक लौटने की प्रार्थना करते हैं। '
बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को सोमवार (10 अप्रैल) को मौत की सजा सुनाई है। जाधव पर रॉ का एजेंट होने का आरोप था। जाधव को 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से अरेस्ट किया गया था। भारत ने पाक के आरोपों को खारिज किया था। जाधव पर पाक आर्मी एक्ट के फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल के जरिए केस चलाया गया और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई। आर्मी चीफ जनरल कमर अहमद बाजवा ने इस पर मुहर लगा दी।