7 अप्रैल को नहीं रिलीज होगी 'SARKAR 3', EROS Now ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अमिताभ बच्चन स्टारर 'सरकार 3' अपने ट्रेलर के बाद से ही काफी चर्चा में है। फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होनी थी , मगर खबरें आ रही हैं कि राम गोपाल वर्मा
मुंबई : अमिताभ बच्चन स्टारर 'सरकार 3' अपने ट्रेलर के बाद से ही काफी चर्चा में है। फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होनी थी , मगर खबरें आ रही हैं कि राम गोपाल वर्मा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज़ डेट बढ़ाकर 12 मई कर दी गई है, क्योंकि पोस्ट प्रॉडक्शन के कुछ काम अब भी बचे हैं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
-'सरकार' फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनर इरॉस ने सोसल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
-इंडियन पॉलिटिक्स की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म 'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे के रोल में तीसरी बार नज़र आएंगे।
-इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं।