Bhool Bhulaiyaa 3 Update: भूल भुलैया 3 का दमदार पोस्टर आउट, मंजूलिका और रूह बाबा में छिड़ी जंग

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: भूल भुलैया 3 का सामने आया नया पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो चुका है, और यूजर्स द्वारा खूब तारीफें भी मिल रहीं हैं, आइए दिखाते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-09-26 12:48 IST

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster

Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster Out: भूल भुलैया 3 के मेकर्स फॉम में आ चुके हैं, जी हां! वे बैक टू बैक फिल्म का नया पोस्टर रिवील कर रहें हैं। बीते दिन जहां नए पोस्टर में भूतिया दरवाजे की झलक देखने को मिली थी, वहीं आज फिर मेकर्स ने नया धांसू पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें मंजूलिका और रूह बाबा की झलक देखने को मिल रही है। भूल भुलैया 3 का सामने आया नया पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो चुका है, और यूजर्स द्वारा खूब तारीफें भी मिल रहीं हैं, आइए दिखाते हैं।

रूह बाबा और मंजूलिका में छिड़ी जंग (Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3)

भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर बेहद ही धमाकेदार है, पोस्टर में आप देख सकते हैं कि मंजूलिका और रूह बाबा आमने सामने खड़े हुए हैं। नए पोस्टर की कार्तिक आर्यन समेत फिल्म की सभी स्टार कास्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। पोस्टर के साथ कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा है, "रूह बाबा वर्सेज मंजूलिका....इस दिवाली भूल भुलैया 3...ये दिवाली भूल भुलैया वाली।"

पोस्टर देख उत्साहित हुए दर्शक (Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster Viral)

भूल भुलैया 3 के नए धमाकेदार पोस्टर (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer) ने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है, वे पोस्टर की खूब तारीफ कर रहें हैं। एक दर्शक ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत अधिक एक्साइटेड।" दूसरे ने लिखा, "मोस्ट अवेटेड मूवी।" तीसरे ने लिखा, "बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।" इसी तरह हजारों कमेंट्स देखने को मिल रहें हैं।

भूल भुलैया 3 स्टार कास्ट (Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast)

कार्तिक आर्यन की इस साल की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव जैसे एक्टर्स हैं। खबर है कि माधुरी दीक्षित भी फिल्म का हिस्सा होंगी। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का एक स्पेशल डांस सीक्वेंस भी होने वाला है। बताते चलें कि कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए भी दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं।

भूल भुलैया 3 रिलीज डेट (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date)

बॉलीवुड डायरेक्टर अनीस बज्मी के निर्देशन में बनीं भूल भुलैया 3 फिल्म को टी सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म दिवाली पर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है। जानकारी के लिए बता दें कि भूल भुलैया 3 की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से होने वाली है।

Tags:    

Similar News