Anupamaa Big Breaking: अनुपमा की लीड को भी निकाला गया, दर्शकों को लगा एक और झटका

Anupamaa Serial Breaking News: अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस यानी कि रूपाली गांगुली का भी पत्ता साफ होने वाला है, आइए विस्तार से बताते हैं|

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-04 10:48 IST

Anupamaa Serial Breaking News

Anupamaa Big Breaking: स्टार प्लस के मोस्ट चर्चित शो अनुपमा को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जी हां! जहां अभी तक अलीशा परवीन वाला मुद्दा शांत नहीं हुआ है, वहीं अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जो दर्शकों को हैरान कर सकती है। दरअसल अनुपमा सीरियल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, सुनने में आ रहा है कि अब अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस यानी कि रूपाली गांगुली का भी पत्ता साफ होने वाला है, आइए विस्तार से बताते हैं|

रूपाली गांगुली अनुपमा को कहेंगी अलविदा (Anupamaa Serial Breaking News)

याद दिला दें कि बीते हफ्ते ही अनुपमा सीरियल में राही का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अलीशा परवीन को रातों रात शो से बाहर कर दिया गया, रातों रात उन्हें शो से बाहर निकालने की वजह से मेकर्स की दर्शकों ने जमकर आलोचना की, वहीं बहुत से लोगों ने तो रूपाली गांगुली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया, क्योंकि ज्यादातर लोगों का कहना है कि रूपाली गांगुली की वजह से ही अलीशा परवीन को बाहर किया गया, फिलहाल अब तक असली वजह सामने नहीं आई है।


जहां अब तक अलीशा परवीन वाला मुद्दा सुर्खियों में था, वहीं अब खबर आ रही है कि शो में अनुपमा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री रूपाली गांगुली भी शो को छोड़ने वालीं हैं, जी हां! टीवी गलियारों में खबरें फैल गईं हैं कि अब रूपाली गांगुली का भी पत्ता इस शो से साफ हो जाएगा। यह खबर सामने आते ही अनुपमा फैंस के बीच खलबली मच गई है, लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या सच में रूपाली गांगुली यह शी छोड़ देंगी।


यह भी बात सामने आ रही है कि रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल को दो-तीन महीने में छोड़ेगी, क्योंकि उनका स्क्रीन टाइमिंग कम हो गया है। अनुपमा सीरियल से रूपाली गांगुली का जाना मेकर्स को बड़ा झटका दे सकता है, जी हां! क्योंकि रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल की जान है, ऐसे में उनके निकलने की वजह से शो की TRP पर भी इसका असर पड़ सकता है। फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि रूपाली सच में यह शो छोड़ रहीं हैं या महज ये अफवाह है।

Tags:    

Similar News