Saif Ali Khan attack:सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी ठाणे में झाड़ियों से गिरफ्तार, कबूला जुर्म
Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान उर्फ विजय दास को ठाणे से पकड़ लिया।;
Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान उर्फ विजय दास को ठाणे से पकड़ लिया। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास स्थित एक लेबर कैंप के नजदीक झाड़ियों से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आलियान वही व्यक्ति है जिसने 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया था।
आरोपी की पहचान मोहम्मद आलियान उर्फ BJ के रूप में हुई है, और उसने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने ही सैफ और करीना के घर में घुसकर हमला किया था। आरोपी ठाणे के Ricky's बार में हाउसकीपिंग का काम करता था। पुलिस की टीम ने उसे ठाणे के लेबर कैंप इलाके से गिरफ्तार किया।
वह अपने पकड़े जाने से बचने के लिए अपना नाम 'विजय दास' बताकर पुलिस से झूठ बोला। हमलावर की गिरफ्तारी से पहले, सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरते हुए उसकी सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीरें मुंबई और आसपास के इलाकों में पोस्टर के रूप में लगाए गए थे।
दुर्ग से गिरफ्तार हुआ पहला संदिग्ध
इससे पहले, शनिवार को हमले से जुड़ा एक संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मुंबई से भी दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। छत्तीसगढ़ में हिरासत में लिया गया संदिग्ध, जिसका नाम आकाश बताया जा रहा है, ने पूछताछ में खुद को मुंबई का निवासी बताया। उसे रेलवे सुरक्षा बल ने हिरासत में लिया था, जब वह बिलासपुर जा रहा था। उसके पास एक बैग था, जिस पर 'फास्टट्रैक' लिखा था, और ऐसा ही बैग सैफ के अपार्टमेंट और दादर की मोबाइल शॉप के सीसीटीवी में देखा गया था। उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया था, और पुलिस ने उसकी लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया।
16 जनवरी को सैफ पर हुआ था हमला
16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया था, जिसे सैफ की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर सैफ बाहर आए, तो उनकी और हमलावर के बीच हाथापाई हुई, और हमलावर ने सैफ को चाकू मार दिया। हमलावर ने सैफ पर छह वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकू का एक हिस्सा सैफ की रीढ़ के पास फंस गया था। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। अब सैफ की हालत खतरे से बाहर है।