Saira Banu admitted in ICU: सायरा बानो ICU में भर्ती, 77 साल की उम्र में बिगड़ी सेहत

Saira Banu admitted in ICU: दिलीप कुमार के जाने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके चलते अभिनेत्री पिछले 3 दिनों से ICU में भर्ती हैं ।;

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-09-01 14:22 IST

अभिनेत्री सायरा बानो (फोटो : सोशल मीडिया )

Saira Banu admitted in ICU: हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रही सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । दिलीप कुमार के जाने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके चलते अभिनेत्री पिछले 3 दिनों से ICU में भर्ती हैं (Saira Banu admitted in ICU)  ।

खबरों की मानर तो, तीन दिन पहले से सायरा बानो को ब्लड प्रेशर (blood pressure)  की शिकायात अचानक हुई जिसके बाद ही उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया । सायरा बानो अपने समय की पॉपुलर एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं। अपने समय की वह सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली अभिनेत्री रही। अपने पति दिलीप कुमार के जाने के बाद सायरा बानो काफी उदास रहने लगी थी जिसके चलते उनकी सेहद पर असर पड़ा और इस समय वो अस्पताल में भर्ती हैं। दो महीने पहले 7 जुलाई के दिन दिलीप कुमार ने अंतिम सांस ली थी। उनके निधन से ना केवल उनका परिवार बल्कि बॉलीवुड से लेकर आम जनता काफी मायूस दिखी।

22 साल की उम्र में दिलीप कुमार से की शादी 

आपको बता दें, 11 अक्टूबर 1966 को सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी (Saira Banu Dilip Kumar wedding) की थी। उन्होंने दिलीप कुमार से साथ हर पर साथ रहने की कसम खाई थी। जब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था तब सायरा बानो की उम्र 22 साल थी और दिलीप कुमार उस वक़्त 44 साल थी। फिल्मों में आने से पहले सायरा बानो दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन थी। वो उनकी सारी फिल्में देखा करती थीं।

बॉलीवुड में डेब्यू 

वही सायरा बानो जब 16 साल की थी तभी उन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बना लिया था। 1961 में फिल्म 'जंगल' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा (Saira Banu debut film)। इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ शम्मी कपूर नज़र आए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। इसके अलावा फिल्म आई मिलन की बेला , अप्रैल फूल, अमन, पड़ोसन, गोपी, पॉकेट मार , नहले पे देहला , हेरा फेरी जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

Tags:    

Similar News