Bigg Boss 18 का बदला समय, अब इस समय पर होगा टेलीकास्ट
Bigg Boss 18 New Time Slot: बिग बॉस 18 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए बताते हैं कि वो क्या खबर है।;
Bigg Boss 18 Time Change: बिग बॉस 18 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! कंटेस्टेंट्स के बीच इतना घमासान हो रहा है कि टीआरपी भी इन दिनों बिग बॉस की काफी तेजी से बढ़ गई है, यही वजह है कि मेकर्स ने बिग बॉस 18 को दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया है। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले अब दो हफ्ते लेट होगा। वहीं इसी बीच अब बिग बॉस 18 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए बताते हैं कि वो क्या खबर है।
बिग बॉस का बदला समय (Bigg Boss 18 New Time Slot)
बिग बॉस 18 में धमाके पर धमाका हो रहा है, शो में आए दिन ट्विस्ट आ रहा है, यही वजह है कि दर्शक इस शो से खुद को जोड़े हुए हैं। वहीं अब खबर आई है कि बिग बॉस 18 का टाइम स्लॉट चेंज होने जा रहा है, हालांकि अब तक इस खबर पर मेकर्स का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है लेकिन खबर है कि बहुत ही जल्द नया टाइम स्लॉट अनाउंस किया जाएगा। जहां अब तक दर्शक बिग बॉस को 10 बजे कलर्स चैनल पर देखते थे, वहीं अब इसका नया टाइम स्लॉट 10:30 कर दिया गया है। यानी कि आने वाले कुछ दिनों में दर्शक इस शो को रात के 10:30 बजे देख पाएंगे, हालांकि वीकेंड के वॉर का एपिसोड 9:30 बजे ही प्रसारित होगा।
इस हफ्ते नहीं होगा एविक्शन (Bigg Boss 18 Nomination)
बिग बॉस के घर में इस वीकेंड के वॉर पर भी खूब मस्ती होने वाली है, जी हां! फराह खान इस हफ्ते घर की होस्ट बनकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगी, साथ ही इस हफ्ते घर में कोई एविक्शन भी नहीं होगा। जी हां! जहां नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ ही अविनाश मिश्रा और रजत दलाल पर भी नॉमिनेशन की तलवार लटक रही थी, वहीं इस हफ्ते सब लोग सुरक्षित है। बताते चलें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले पहले जनवरी के फर्स्ट वीक में होने वाला था, लेकिन अब ग्रैंड फिनाले की डेट 25 जनवरी कर दी है, यानी कि 25 जनवरी को पता चलेगा कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा।