Sikandar Advance Booking: सलमान खान की सिंकदर मूवी की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

Sikandar Advance Booking: सलमान खान की फिल्म सिंकदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है;

Update:2025-02-27 08:31 IST

Sikandar Advance Booking Start (Image Credit- Social Media)

Sikandar Advance Booking: सलमान खान की सिंकदर मूवी की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

 

Sikandar Movie Update: सलमान खान की फिल्म सिंकदर जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। तो वहीं सिंकदर मूवी का टीजर और पोस्टर जारी कर दिया गया है। 27 फरवरी 2025 को दर्शकों को फिल्म से जुड़ा सरप्राइज देंगे। इस समय सलमान खान अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। सुपरस्टार ने हालहि में सऊदी अरब में एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट  की शूटिंग पूरी की है लेकिन उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया। वह 24 फरवरी 2025 को मुंबई पहुँचे और अगले दिन सेट पर वापस आ गए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सिंकदर (Sikandar Movie) के निर्माताओं ने आखिरी समय में एक आश्चर्यजनक पोस्ट-क्रेडिट गीत जोड़ने का फैसला लिया है। तो वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

सिंकदर एडवांस बुकिंग शुरू ( Sikandar Advance Booking Start)-

सिंकदर मूवी में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। यह फिल्म सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो सकती है क्योंकि इसे ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। हालहि में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिंकदर की रिलीज डेट 30 मार्च हो सकती है। इस बदलाव का कारण प्री-ईद फैक्टर बताया जा रहा है। शुरूआत में ऐसा लगा था कि विदेशों में जो एडवांस बुकिंग शुरू होने की तारीखें थी वे अस्थायी थीं लेकिन अब एडवांस बुकिंग खुलने के बाद फिल्म की रिलीज डेट लगभग पक्की लग रही है। कई सिनेमाघरों ने भी 30 मार्च 2025 के लिए स्लॉट खोलने शुरु कर दिए हैं। जिससे यह रिलीज डेट कंफर्म होती दिख रही है। 

सलमान खान (Salman Khan) की पिछली फिल्म टाइगर 3 ने अच्छी ओपनिंग के बावजूद उम्मीदों के हिसाब के प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन अब सिंकदर से दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। टाइगर 3 ने रविवार को 41 करोड़ रूपए से शुरूआत की थी। पहले सप्ताह में फिल्म ने 140 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। सिंकदर को इस आंकड़े को पार करने की कोशिश करेगी। 

सलमान खान ने सिंकदर के लिए किया गाना शूट (Salman Khan Sikandar Movie Song Shoot)-

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार इस हाई-एनर्जी ट्रैक की शूटिंग गोरेगांव के फिल्म सिटी में रॉयल गोल्ड स्टूडियो में की जा रही है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह विचार अचानक आया, लेकिन सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला का मानना है कि दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका होगा। इस गाने का बड़े पैमाने पर फिल्माया जा रहा है। और यह फिल्म के प्रमोशन में अहम भूमिका निभाएगा। 

यह कोई साधारण गाना नहीं है और यह एक विजुअल ट्रीट होने वाला है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो शूटिंग एक हफ्ते में पूरी हो जाएगी। एक बार शूटिंग पूरी हो जाने के बाद, निर्देशक एआर मुरूगादॉस आधिकारिक तौर पर सिंकदर पर काम पूरा कर लेंगे। 

Tags:    

Similar News