सलमान की अदाः क्या एक्टिंग को विदा देेने की तैयारी में हैं भाईजान

देश में पिछले पांच महीने से कोरोना कोरोना का कहर फैला हुआ है। जिसकी वजह से फिल्मों की शूटिंग रुक गयी है। इस वजह तमाम सेलिब्रिटीज अपना खाली...;

Update:2020-07-20 11:28 IST

मुंबई: देश में पिछले पांच महीने से कोरोना कोरोना का कहर फैला हुआ है। जिसकी वजह से फिल्मों की शूटिंग रुक गयी है। इस वजह तमाम सेलिब्रिटीज अपना खाली समय बिताने के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। इस बीच सलमान खान अपने फार्म पर ज्यादातर वक्त बिता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: चीन पर आई आफत: डूब गया वुहान शहर, 433 नदियों ने मचाई भयानक तबाही

किसान की जिंदगी जी रहे हैं सलमान खान

अपने खाली समय का उपयोग करते हुए सलमान खान इन दिनों किसान की जिंदगी जी रहे हैं। जी हां, दरअसल भाईजान इन दिनों अपने फार्म पर खेती कर रहे हैं, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सलमान लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हल ही में सलमान खान ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो ट्रेक्टर चलाते दिख रहे हैं।



ये भी पढ़ें: घटिया सामान बेचने वालों की अब खैर नहीं, नए कानून में जानिए अपने अधिकार

बता दें दबंग खान ने अपनी ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'फार्मिंग', इस वीडियो को कुछ ही समय में 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं फैंस लगातार उनके इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।



ये भी पढ़ें: अयोध्या में काशी के विद्वान कराएंगे भूमि पूजन, ट्रस्ट ने इसलिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ट्रोल हुए भाईजान

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खेत में काम करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा था 'किसानों का सम्मान' हालांकि इस तस्वीर की वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। दरसल इस तस्वीर में सलमान खान कीचड़ में लथपथ बैठे हुए हैं, लेकिन उनके हाथ में मिटटी नहीं लगी है।

जिसके बाद यूसर्स उन्हें ट्रोल करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। चलिए दिखाते हैं ट्रोलर्स के कमेंट्स...





ये भी पढ़ें: लखनऊ में बड़े व्यापारी का घर में लटकता मिला शव, पत्नी ने कही ये बात

Tags:    

Similar News