Salman Khan Tiger 3 Movie: रिलीज से पहले ही गदर मचा रही सलमान की 'टाइगर 3', कमाए इतने करोड़
Salman Khan Tiger 3 Movie: बहुत जल्द सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन अपने रिलीज से पहले ही सलमान की इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर डाली है।;
Salman Khan Tiger 3 Movie: सलमान खान एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं। जी हां...बहुत जल्द उनकी मोस्ट अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं, क्योंकि फैंस के लिए सलमान-कैटरीना का एक बार फिर साथ आना किसी सरप्राइज से कम नहीं है। फिल्म की रिलीज को केवल एक हफ्ता बचा हुआ है और इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
बता दें कि 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग रविवार यानी 5 नवंबर 2023 से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग 4 नवंबर 2023 शनिवार की शाम को शुरू कर दी गई। इस बात की जानकारी 'पीवीआर सिनेमा' ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की थी और लिखा था- ''दहाड़ के लिए तैयार हो जाओ..मोस्ट अवेडेट 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।''
रिलीज से पहले सलमान की 'टाइगर 3' ने की जमकर कमाई
रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ने महज कुछ ही घंटों में 10 हजार से ज्यादा टिकट बेच दिए। माना जा रहा है कि PVRInox 7800 टिकटों के साथ सबसे आगे है, जबकि सिनेपोलिस ने लगभग 2300 टिकटें बेची हैं। वहीं बुक माई शो ऐप ने टिकटों की बिक्री शुरू होने के पहले 6 घंटों में लगभग 15,000 टिकट बेचे हैं। हालांकि ये महज शनिवार की शाम के कुछ घंटों के आंकड़े हैं। वहीं, रविवार रात तक डिस्ट्रीब्यूटर्स 40,000 से अधिक टिकट बेचने की कोशिश करेंगे और अगर ऐसा होता है, तो 'टाइगर 3' को बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता है। माना तो यह भी जा रहा है कि सलमान खान की 'टाइगर 3' शाहरुख खान की 'जवान' को भी पीछे छोड़ सकती है। हालांकि, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि सलमान की 'टाइगर 3' क्या शाहरुख की 'जवान' को टक्कर दे पाएगी या नहीं?
दिवाली पर रिलीज होगी 'टाइगर 3'
बता दें कि 'टाइगर 3' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ इस बार इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में इमरान नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये दिवाली पर यानी 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिनमें हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल है।