Aishwarya Rai Bachchan की कार टकराई बस से हुआ एक्सीडेंट देखें वीडियो

Aishwarya Rai Accident Vide: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का हुआ एक्सिडेंट;

Update:2025-03-27 08:35 IST

Aishwarya Rai Bachchan Accident Car Hit By Bus Video Viral (Image Credit-Social Media)

Aishwarya Rai Bachchan Accident: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन कुछ समय पहले अपने तलाक की वजह से सुर्खियों में बने रही थी। अब इन खबरों पर रोक लग चुका है। जबसे Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan एक साथ नजर आई हैं। इन सब खबरों पर रोक लगने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक चिंतित कर देने वाली खबर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दे कि मुंबई में Aishwarya Rai की कार बस से टकरा गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का हुआ एक्सिडेंट वीडियो वायरल (Aishwarya Rai Car Accident Video Viral)-

मुंबई के जुहू उपनगर में बुधवार को एक बस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की लग्जरी कार को टक्कर मार दी है। अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस दुर्घटना में किसी को क्षति नहीं पहुँची है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें इस हाई-एंड कार के पीछे बृहंन्मुबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम की लाल बस दिखाई दे रही है। 

Aishwarya Rai इस कार में मौजूद नहीं थी। जिसकी वजह से उनके फैंस चिंता करने की कोई बात नहीं है। बेस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद जुहू तारा रोड स्थित मेगास्टार अमिताभ बच्चन के आवास के पास स्थित बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और उसने बस चालक को थप्पड़ मार दिया। अधिकारी ने बताया कि बस जुहू डिपो से रवाना हुई और जैसे ही वह अमिताभ बच्चन के आवास के पास पहुँची, उसने एक महंगी कार को टक्कर मार दी। 


बस चालक कार को हुए नुकसान को देखने के लिए नीचे उतरा उसी दैरान बंगले से बाहर आकर एक बाउंसर ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद पुलिस नियंत्रक को फोन किया गया। जिसके बाद एक टीम वहाँ पर पहुँची। जब पुलिस पहुँची तो बंगले के पर्यवेक्षक कर्मचारियों ने बस चालक से माफी मांगी। चालक ने इस मामले को यही पर समाप्त कर दिया और बस को सांताक्रूज उपनगरीय स्टेशन की तरफ ले गया। किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।

Tags:    

Similar News