Navratri Bhajan Lyrics: नवरात्रि में गाए माता रानी के ये गाने हो जाएंगी माँ प्रसन्न

Navratri Mata Rani Ke Bhajan Lyrics: नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के इन भजनों से करें उनका स्वागत;

Update:2025-03-30 07:00 IST

Navratri Bhajan Lyrics (Image Credit- Social Media)

Navratri Song : हिंदू धर्म और शास्त्रों में चैत्र नवरात्रि का बहुत-ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही हिंदू नववर्ष का आरम्भ होता है। साल में चार बार नवरात्रि पड़ती है। लेकिन दो चैत्र और शारदीय नवरात्रि का बहुत-ही महत्व हैं। इन नौ दिनों में भक्तगण माता रानी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं। इस दिन नौ दिनों तक घट स्थापना करते हैं, ज्योति प्रज्जवलित करते हैं तो वहीं घर और मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन होता है। इस अवसर पर माता रानी के गाने गाए जाते हैं। आज हम आपके लिए देवी माँ के कुछ ऐसे ही गाने लेकर आए हैं। 

नवरात्रि माता रानी के भजन लिरिक्स (Navratri Mata Rani Ke Bhajan Lyrics In Hindi)-

चलो बुलावा आया है.माता ने बुलाया है देवी गीत (Chalo Bulawa Aaya Hai Lyrics In Hindi)-

Full View


चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है.

ऊँचे परबत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है..

सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,

रास्ता देख रही है माता, अपने आख के तारों का ..

मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेसा लाया है 

जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पो के षालों को 

जिस ने जितना दरद सहा है, उतना चैन भी पाया है..

वैष्णो देवी के मन्दिर मे , लोग मुरदे पाते है,

रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते है.

मे भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है..

मे तो भी एक माँ हूं माता,

माँ ही माँ को पहचाने |

बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने.

उस का खून मे देखूं कैसे, जिस को दूध पिलाया है..

प्रेम से बोलो, जय माता दी 

ओ सारे बोलो, जय माता दी..

वैष्णो रानी, जय माता दी ...

अम्बे कल्याणी, जय माता दी...

माँ भोली भाली, जय माता दी..

माँ शेरों वाली, जय माता दी..

झोली भर देती, जय माता दी..

संकट हर लेती, जय माता दी..

ओ जय माता दी, जय माता दी.

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये लिरिक्स ( Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics In Hindi)-

Full View


साँची ज्योतो वाली माता,

तेरी जय जय कार.

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये.

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये..

ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,

मेहरा वालिये..

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये..

मैं आया मैं आया शेरा वालिये

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये..

सारा जग है इक बंजारा,

सारा जग है इक बंजारा,

सब की मंजिल तेरा द्वारा..

ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,

ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,

पर मैं रह ना पाया,

शेरा वालिये..

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये..

सूने मन में जल गयी बाती,

तेरे पथ में मिल गए साथी

मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,

मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,

बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये..

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये..

कौन है राजा, कौन भिखारी,

एक बराबर तेरे सारे पुजारी.

तुने सब को दर्शन देके,

तुने सब को दर्शन देके,

अपने गले लगाया, शेरा वालिये..

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये..

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये..

प्रेम से बोलो, जय माता दी..

सारे बोलो, जय माता दी 

आते बोलो, जय माता दी..

जाते बोलो, जय माता दी..

कष्ट निवारे, जय माता दी..

पार निकले, जय माता दी..

देवी माँ भोली, जय माता दी..

भर दे झोली, जय माता दी..

वादे के दर्शन, जय माता दी..

जय माता दी, जय माता दी..

Tags:    

Similar News