Tiger 3 Trailer: सलमान खान की 'टाइगर 3' को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें जरूर, वरना होगा पछतावा
Tiger 3 Trailer Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बहुत ही जल्द अपनी फिल्म "टाइगर 3" के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं।;
Tiger 3 Trailer Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बहुत ही जल्द अपनी फिल्म "टाइगर 3" के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि सलमान खान के फैंस तभी से इस फिल्म के लिए क्रेजी हुए हैं, जबसे "टाइगर 3" का ऐलान किया गया था। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, वैसे ही दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है, इसी बीच भाईजान की इस फिल्म को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिसे सुन आप यकीनन खुशी से उछल पड़ेंगे।
इस दिन लॉन्च होगा "टाइगर 3" का ट्रेलर
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म "टाइगर 3" का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया। टीजर के बाद अब मेकर्स फिल्म के ट्रेलर के जरिए हंगामा मचाने को तैयार हैं। जी हां!!! आज मेकर्स ने "टाइगर 3" की ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। यश राज फिल्म्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी दी गई।
यशराज फिल्म्स के ऑफशियल सोशल मीडिया प्रोफाइल पर सलमान खान की एक झलक शेयर की गई है और कैप्शन में लिखा गया, "टाइगर 3 का ट्रेलर दहाड़ मारने के लिए तैयार है....16 अक्टूबर को....टाइगर 3 दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"
"टाइगर 3" से फैंस को बेहद उम्मीदें
"टाइगर 3" की ट्रेलर रिलीज डेट सामने आते ही सलमान खान के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। फैंस के बीच सलमान खान की इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है, वे सलमान खान की इस फिल्म से बहुत अधिक उम्मीदें लगाए बैठे हैं और उम्मीद है की सलमान यकीनन अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। सलमान खान के साथ इस फ़िल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं, वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार किंग खान इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे, जिसके लिए दर्शक और अधिक एक्साइटेड हैं। फैंस तो अभी से ही "टाइगर 3" को 100 करोड़ वाली फिल्म बता रहे हैं।
दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म
सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीति फिल्म "टाइगर 3" दिवाली के मौके पर रिलीज होने को तैयार है, हालांकि अभी तक एक्जैक्ट डेट का खुलासा नहीं हुआ है। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। फिलहाल 16 अक्टूबर के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि इस दिन टाइगर दहाड़ने आ रहा है।