आखिरकार हो गया खुलासा! शादी के लिए ऐसी लड़की चाहते हैं सलमान खान?
Salman Khan Birthday: आज सलमान खान अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए आज इस खास मौके पर हम आपको भाईजान की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक खास बात बताते हैं।;
Salman Khan Birthday: 'सलमान खान कब शादी करेंगे?' 'आखिर भाईजान शादी क्यों नहीं करते?' 'क्या अब सलमान खान कभी शादी नहीं करेंगे?' ये सवाल हैं सलमान खान करोड़ों फैंस के जो ये जानना चाहते हैं कि उनके भाईजान आखिर कब शादी करेंगे? वैसे देखा जाए तो ये सवाल केवल सलमान खान के फैंस ही नहीं बल्कि हर किसी के मन है? लेकिन सबसे जरूरी सवाल कि अगर सलमान खान शादी करना चाहे तो उन्हें किस तरह की लड़की चाहिए? आइए आज इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं।
शादी के लिए सलमान खान को चाहिए कैसी लड़की?
दरअसल, 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे जो फेस रीडिंग करती हैं, उन्होंने सलमान खान की पर्सनल लाइफ पर ज्योतिष किया था, जिसके बाद बेबिका ने सलमान खान को लेकर एक के बाद एक खुलासे किए थे। शो के दौरान मनीषा रानी ने बेबिका से पूछा था कि सलमान खान अभी तक सिंगल क्यों हैं? क्या सलमान खान को धोखा मिला है प्यार में? इस पर बेबिका फट से जवाब देती हुई कहती हैं- ''उन्हें भयंकर वाला धोखा मिला है। सलमान खान को ऐसी लड़की चाहिए जो उन्हें समझे। वे जितने बाहर से रफ दिखते हैं, उतने ही अंदर से सॉफ्ट हैं। वे ऐसी लड़की चाहते हैं जो उनका उनके परिवार का ख्याल रखे। वे जब थक कर आए तब उनके पास बैठे और मीठी बातें करे। जिससे वह अपने पूरे दिन की थकान भूल जाएं।''
कभी नहीं मिला सलमान अपना प्यार
करियर में सलमान खान को जितनी कामयाबी मिली है, प्यार के मामले में वह उतना ही पीछे रहे हैं। सलमान खान के अफेयर्स तो बहुत रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी अपना प्यार नहीं मिला। सलमान खान का नाम ऐश्वर्या राय के साथ भी जुड़ा था। खबरें थीं कि दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन किसी कारण से दोनों का ब्रेकअप हो गया और बाद में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी। वहीं, सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप में भी यही हुआ था।
क्यों अभी तक नहीं हुई सलमान खान की शादी?
सलमान खान ने अभी तक शादी शायद इसलिए नहीं की क्योंकि उन्हें उनके लायक कोई लड़की अभी तक मिली नहीं है। हालांकि, अपने एक इंटरव्यू में सलमान खान ने शादी ना करने की वजह बताई थी, उन्होंने कहा था- ''शादी बहुत बड़ी चीज बन चुकी है। किसी से शादी करने के लिए आपको लाखों और करोड़ों रुपए खर्च करने होते हैं और मैं यह अफॉर्ड नहीं कर सकता। यही वजह है कि मैं अब तक सिंगल हूं।"