Sanam Teri Kasam 2 में कौन-सी एक्ट्रेस होगी बताया हर्षवर्धन राणें ने अगर मावरा होकेन नहीं हुई तो

Sanam Teri Kasam 2 Actress: सनम तेरी कसम 2 में मावरा होकेन नहीं होगी ये तो सभी को पता है चलिए जानते हैं हर्षवर्धन राणें किसे चाहते हैं;

Update:2025-02-28 12:25 IST

Sanam Teri Kasam 2 Actress (Image Credit- Social Media)

Sanam Teri Kasam 2 Cast: सनम तेरी कसम इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। जिसके पीछे की वजह है सनम तेरी कसम का री-रिलीज होना, फिल्म जब पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब दर्शकों ने इस फिल्म को उतना पसंद नहीं किया था। लेकिन जब फिल्म टीवी पर आई तो इसकी कहानी देखने के बाद दर्शकों ने काफी अफसोस किया कि एक अच्छी फिल्म को उन्होंने फ्लॉप साबित कर दिया। तो वहीं फिल्म इस साल जब री-रिलीज हुई तो दर्शकों ने उसी उत्साह के साथ दुबारा फिल्म को देखा और फिल्म ने री-रिलीज के बाद जमकर कमाई की, इसके बाद फिल्म के सीक्वल की लगातार चर्चा हो रही है। इससे भी ज्यादा चर्चा का विषय ये बना हुआ है कि इस बार मावरा होकेन की जगह Sanam Teri Kasam 2 में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आने वाली है। हर्षवर्धन राणे ने बताया कि उनके दिमाग में किस एक्ट्रेस का नाम है। 

हर्षवर्धन राणे के अनुसार सनम तेरी कसम 2 में कौन है (Which Actress In Sanam Teri Kasam 2 Movie)-

हर्षवर्धन राणे की फिल्म Sanam Teri Kasam आज से 9 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। और ये उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के निर्देशक विनय सप्रू औौर राधिका राव ने इसके सीक्वल की घोषणा की है। जोकि 2026 वेलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म में दर्शक एक बार फिर से मावरा और हर्षवर्धन की जोड़ी देखना चाहते हैं। लेकिन जैसा कि सभी को पता है कि मावरा एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं और भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बैन कर दिया गया है। जिसकी वजह से मावरा होकेन दुबारा फिल्म में नहीं नजर आने वाली है। तो वहीं फिल्म में लीड रोल के लिए श्रद्धा कपूर की चर्चा लगातार हो रही है। जिसपर फिल्म के निर्देशक ने भी कहा कि श्रद्धा कपूर को टैग करे। जिससे क्लियर होता है कि निर्देशक चाहते हैं कि श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए। 

तो वहीं अब जाकर हर्षवर्धन राणे ने स्पॉटलाइट विद स्मृति के एक एपिसोड में कहा कि- मैं जिस पृष्ठभूमि से आता हूँ, वह व्यक्ति जो अपने भोजन की व्यवस्था भी नहीं कर सकता..मैं चीजों की योजना में वह आधार स्तर का कर्मचारी हूँ। इसलिए मुझे वास्तव में नहीं पता होगा और सिर्फ मुझे ही नहीं किसी भी अन्य अभिनेता को जो निर्माता नहीं है, उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं होगी। 

वर्तमान अभिनेत्री की अपनी पसंद के बारे में आगे बात करते हुए, हर्षवर्धन ने कहा," मैं कोई हूँ जिसे पेड़ के सामने भी खड़ा कर दूंगा और बोलूंगा इसको रोमांस करो तो मैं वो भी कर लूंगा। वह फिल्म सनम तेरी कसम के आखिरी सीन का जिक्र कर रहे थे जो रोमांटिक होने के साथ-साथ इमोशनल भी है और फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद ये यह एक बार फिर वायरल हो गया है। विशेष रूप से स्पॉटलाइट विद स्मृति पर हर्षवर्धन ने कहा," मैं कोई हूँ जिसे पेड़ के सामने भी खड़ा कर दूंगा और बोलूंगा इसको रोमांस करो तो मैं वो भी कल लूंगा। वह फिल्म सनम तेरी कसम के आखिरी सीन का जिक्र कर रहे थे जो रोमांटिक होने के साथ-साथ इमोशनल भी है और फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद से यह एक बार फिर वायरल हो गया है। 

Tags:    

Similar News