Sanki Movie Update: सनकी फिल्म पर साजिद नाडियाडवाला ने दिया बड़ा अपडेट
Sanki Movie Ahan Shetty Shooting Start: साजिद नाडियावाला सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म Sanki को लेकर आया अपडेट, जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग;
Sanki Ahan Shetty Movie Update: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की फिल्म सनकी (Sanki Movie) जिसके बारे में काफी पहले ही अनॉउंसमेंट कर दिया गया था। इस फिल्म को साजिद नाडियावाला बना रहे हैं। तो वहीं फिल्म की शूटिंग को लेकर बहुत पहले अपडेट आई थी कि साजिद नाडियावाला Ahan Shetty Movie Sanki की शूटिंग जुलाई में शुरू करेंगे। जिसके बाद खबरें आने लगी की अहान शेट्टी की सनकी मूवी नहीं बनेगी। लेकिन अब जाकर Sajid Nadiawala ने Ahan Shetty Sanki Movie पर ताजा अपडेट जारी किया है। चलिए जानते हैं क्या कहा साजिद नाडियावाला ने कब शुरू होगी सनकी मूवी की शूटिंग और कब रिलीज होगी फिल्म
सनकी मूवी की शूटिंग इस दिन से शुरू (Sanki Ahan Shetty Movie Shooting Start Date)-
साजिद नाडियावाला जोकि इस साल कई सारी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें से उनकी एक फिल्म हैं सुनील शेट्टी के बेटे Ahan Shetty के साथ जिसकी अनॉउंसमेंट बहुत पहले ही कर दी गई थी। अब जाकर फिल्म की शूटिंग को लेकर साजिद नाडियावाला ने अनॉउंसमेंट किया है। बता दे कि पहले खबरें आ रही थी कि Sanki Movie की शूटिंग 16 जुलाई 2024 को शुरू होने वाली थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगी की सनकी मूवी डब्बा बंद हो चुकी है। लेकिन अब जाकर साजिद नाडियावाल ने सनकी मूवी की शूटिंग को लेकर अपडेट साझा किया है। बता दे कि सनकी मूवी की शूटिंग 18 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी।
अहान शेट्टी की सनकी मूवी कब रिलीज होगी (Ahan Shetty Sanki Movie Release Date)-
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की सनकी मूवी (Sanki Movie) की टक्कर शाहिद कपूर की Devaa Movie के साथ होगी। क्योंकि अहान शेट्टी की सनकी मूवी 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। इस दिन ही शाहिद कपूर की देवा मूवी रिलीज होगी।
सनकी मूवी कास्ट (Sanki Movie Cast)-
साजिद नाडियावाला की फिल्म सनकी में सुनली शेट्टी के बेटे Ahan Shetty के साथ पैन इंडिया एक्ट्रेस Pooja Hegde ऑन स्क्रीन नजर आएंगी। फिल्म की अन्य कास्ट के बारे में अभी घोषणा नहीं की गई है।