Sapna Choudhary के इस गाने ने मचा दिया था सोशल मीडिया पर धमाल, देखिये Video
Kala Chundad song: Sapna Choudhary के गाने रिलीज़ होते ही सुपर हिट हो जाते हैं और लोगों के दिलों में बस जाते हैं।ऐसा ही उनका एक गाना आया था ‘Kala Chundad’ जो काफी हिट हुआ था।;
Kala Chundad song: हरियाणवी डांसर सपना चौघरी (Sapna Choudhary) अपने डांसिंग नंबर्स से सभी को दीवाना बना देती हैं,लेकिन उनके सफर की शुरुआत इतनी भी आसान नहीं थी। आपको बता दें कि सपना ने हरियाणा के ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी के बाद से सपना हरियाणा के आस-पास के इलाकों और राज्यों में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगी।
दरअसल लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ने वाली सपना जब 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss) का हिस्सा बनी तो उन्हें एक अलग पहचान मिली।. इसके बाद से सपना के देश से लेकर विदेश तक फैंस को अपनी तरफ खींचा और आज भी सपना म्यूजिक वीडियोज और स्टेज पर धमाल मचा रही हैं। सपना ने यहाँ तक पहुंचने के लिएर काफी संघर्ष किया है,तब कहीं जा कर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया।
जहाँ एक ओर सपना के स्टेज शोज़ हिट होते हैं वहीँ उनके गाने भी रिलीज़ होते ही सुपर हिट हो जाते हैं और लोगों के दिलों में बस जाते हैं। ऐसा ही उनका एक गाना आया था काला चूंदड़ ('Kala Chundad' ) जो काफी हिट हुआ था। और रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा था। सपना के फैंस ने इस गाने को काफी पसंद किया था । इस गाने के बारे में बात करें तो उनके इस गाने को UK हरियाणावी ने अपनी अवाज दी है और गाने में सपना के साथ मनीष तोमर नजर आ रहे हैं, जबकि गाने के बोल जांगरा ने लिखें हैं और गाने का संगीत DNC स्टूडियोज दिया है। इस गाने के रिलीज़ होते ही सपना की जमकर तारीफ हुई थी। अगर ये गाना नहीं देखा है तो अब देख लीजिये और अगर आपको याद आ गया कि हम किस गाने की बात कर रहे हैं तो एक बार फिर से अपनी यादें ताज़ा कर लीजिये-
सपना के गाने जहाँ सुपर हिट होते हैं वहीँ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहतीं हैं और अपने आलोचकों को भी जवाब देने से नहीं चूकतीं। उनका ये अंदाज़ उनके फैंस को काफी ज़्यादा भाता है और वो जमकर उन्हें और उनकी पोस्ट पर लाइक और कमैंट्स करतें हैं।