Sara Ali Khan ने खोला Ananya Panday की निजी जिंदगी का राज, बता दिया बॉयफ्रेंड का नाम, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस
Koffee With Karan 8: करण जौहर एक बार फिर अपने सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले चैट शो "कॉफी विद करण" के साथ वापस आ चुके हैं।;
Koffee With Karan 8: करण जौहर एक बार फिर अपने सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले चैट शो "कॉफी विद करण" के साथ वापस आ चुके हैं। "कॉफी विद करण" का दो एपिसोड आउट हो चुका है, जो सुर्खियों में बना हुआ है। "कॉफी विद करण" के सबसे पहले एपिसोड में बी टाउन के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आए थे, जबकि दूसरे एपिसोड में इंडस्ट्री के दो जिगरी भाई सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए। इन दो एपिसोड के बाद, अब दर्शकों के बीच करण जौहर के चैट शो के तीसरे एपिसोड की चर्चा होने लगी है, तो आइए आपको भी "कॉफी विद करण" के तीसरे एपिसोड से जुड़ी जानकारी देते हैं।
सारा अली खान खोलेंगी अनन्या पांडे के कई गहरे राज
करण जौहर का चैट शो "कॉफी विद करण" खूब सुर्खियां बटोरता है, दर्शकों को यह शो इसलिए और अधिक पसंद आता है, क्योंकि शो में सितारे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते नजर आते हैं। "कॉफी विद करण" के हर एपिसोड की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा होती है, कई बार सितारे अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे सच का खुलासा कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना भी पड़ जाता है, अभी हाल ही में ऐसा कुछ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के एपिसोड को लेकर हुआ था।
फिलहाल अब दर्शक "कॉफी विद करण" के तीसरे एपिसोड का इंतजार कर रहें हैं। तीसरे एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं, जिसका धमाकेदार प्रोमो भी सामने आ चुका है। प्रोमों में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान अभिनेत्री अनन्या पांडे की निजी जिंदगी के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे कर रहीं हैं।
सारा अली खान ने कन्फर्म किया अनन्या और आदित्य रॉय कपूर का रिश्ता
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर "कॉफी विद करण" का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सारा और अनन्या चैट शो की अगली गेस्ट बनी नजर आ रहीं हैं। प्रोमो में करण जौहर जब सारा अली खान से पूछते हैं कि 'एक चीज जो अनन्या के पास है, लेकिन आपके पास नहीं है।' इसके जवाब में सारा अली खान कहती हैं कि नाइट मैनेजर। सारा का यह जवाब सुन अनन्या शर्म से लाल हो जाती हैं। इसके बाद कहती हैं कि वह बहुत ही अनन्या रॉय कपूर जैसा फील कर रहीं हैं। अनन्या पांडे की इस बात ने अब तो शत प्रतिशत मुहर लगा दी है कि अनन्या पांडे हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रहीं हैं।