Satyajit Ray की ये फिल्में देख आप भी रह जाएंगे शॉक्ड
Satyajit Ray Best Movies: मशहूर निर्देशक सत्यजीत रे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी शानदार फिल्मों से वह हमेशा हमारे बीच रहेंगे।
Satyajit Ray Famous Movies: हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक निर्देशक हैं, लेकिन सत्यजीत रे (Satyajit Ray) जैसे निर्देशक शायद ही अब तक किसी ने देखा होगा! सत्यजीत रे की बनाई पहली फिल्म 'पथेर पांचाली' का ओहदा आज भी भारतीय सिनेमा में सबसे ऊपर है। आज भले वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने जो फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं, उसके जरिए वह हमेशा हमारे बीच और हमारे दिल के करीब रहेंगे। आज सत्यजीत रे की बर्थ एनिवर्सरी (Satyajit Ray Birth Anniversary) है, तो आइए आज इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें देख आप एक बार फिर उनके दीवाने हो जाएंगे।
सत्यजीत रे की शानदार फिल्में (Satyajit Ray Best Movies) -
#1 सत्यजीत रे फिल्म 'पथेर पांचाली' (Satyajit Ray Movie Pather Panchali)
फिल्म 'पथेर पांचाली' सत्यजीत रे की महान रचना में से एक है। इस फिल्म की कहानी अपू नाम के एक जवान लड़के की है। बता दें कि ये फिल्म उस समय की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी। ये पहली हिंदी फिल्म थी, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड्स ने नवाजा गया था। इस फिल्म से सत्यजीत रे ने देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया था।
#2 सत्यजीत रे फिल्म 'अपुर संसार' (Satyjit Ray Movie Apur Sansar)
फिल्म 'अपुर संसार' अपू ट्रायलॉजी की तीसरी कहानी थी, जो अपू के वयस्क जीवन पर बेस्ड थी। इस फिल्म में शर्मिला टैगोर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड अपने नाम किया था। 1959 में आई फिल्म 'अपूर संसार' ने दुनियाभर में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग ही स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया था। 1960 के लंदन फिल्म फेस्ट में इस फिल्म ने बेस्ट ओरिजनल फिल्म का खिताब भी जीता था। आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
#3 सत्यजीत रे फिल्म 'महानगर' (Satyjit Ray Movie Mahanagar)
फिल्म 'महानगर' की कहानी नरेंद्रनाथ मित्रा की शॉर्ट स्टोरी अबतरनिका पर बेस्ड है। इस फिल्म में सत्यजीत रे ने बड़ी खूबसूरती से दिखाया की बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के लिये गुजर-बसर करना कितना मुश्किल होता है। ये फिल्म ये भी बताती है कि किस तरह से बड़े शहर में रहने वाली महिलाएं ऑफिस में काम करने के साथ घर के काम भी बड़ी सहजता से करने में सक्षम होती हैं।
#4 सत्यजीत रे फिल्म 'चारूलता' (Satyjit Ray Movie Charulata)
फिल्म 'चारूलता' अपने समय की सबसे सक्सेस फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में महिला के व्यभिचार और अकेलेपन को बहुत सहजता से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी एक महिला के अकेलेपन पर आधारित है, जिसे अपने मेंटर से प्यार हो जाता है और वो मेंटर उनके पति का चचेरा भाई होता है। आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
#5 सत्यजीत रे फिल्म 'शतरंज के खिलाड़ी' (Satyjit Ray Movie Shatranj Ke Khilari)
फिल्म 'शतरंज के खिलाड़ी' की कहानी अवध के आखरी मुगल वाजिद अली शाह और उनके शासन के पतन पर फिल्माई गई थी। फिल्म का केंद्र संवेदनशील ना रख कर हल्के-फुल्के अंदाज में रखा गया। इस फिल्म में उनके मंत्रियों की कहानी बताई गई जिनको शतरंज खेलने की जिद रहती है और वो इसे आनंदित हो कर खेलने के लिए महफूज जगाहों की तलाश करते रहते हैं। इस फिल्म में अमजद खान, संजीव कुमार और सहीद जाफरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।