Shahrukh Khan Net Worth: शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में, आइए देखें इनका घर और लाइफस्टाइल
Shahrukh Khan Lifestyle: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में हैं। भारतीय ही नहीं विदेशी फैंस भी शाहरुख को खूब पसंद करते हैं। शाहरुख चौथें सबसे अमीर एक्टर हैं।
Shahrukh Khan Lifestyle: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में हैं। भारतीय ही नहीं विदेशी फैंस भी शाहरुख को खूब पसंद करते हैं। शाहरुख खान वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। टॉम क्रूज को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख की लाइफस्टाइल भी काफी रॉयल है। आइए जानते हैं शाहरुख खान की लाइफस्टाइल के बारे में:
6289 करोड़ के हैं मालिक
शाहरुख अपनी एक फिल्म के लिए 50 से 60 करोड़ रुपए से ज्यादा लेते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार किंग खान ने पठान' के लिए 100 करोड़ रुपये लिए हैं। सिर्फ फिल्मों से ही नहीं एड और बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। शाहरुख विज्ञापन की शूटिंग के लिए वह 22 करोड़ से ज्यादा फीस लेते हैं। शाहरुख की आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी है।
शाहरुख खान का घर (Shahrukh Khan House)
दरअसल शाहरुख का घर 'मन्नत' दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। शाहरुख के फैंस भी उनके घर के बाहर आकर फोटो लेना नहीं भूलते। बता दें शाहरुख के इस घर की कीमत 200 करोड़ के आस पास है।
जबकि शाहरुख खान का एक घर दिल्ली में भी है। इसके अलावा किंग खान ने दुबई में भई एक विला खरीदा है, इस विला में 6 बेडरूम है।
शाहरुख खान की गाडियां (Shahrukh Khan Car Collection)
शाहरुख खान गाडियां और वॉच का बेहद शौक है। जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख के पास बुगाटी वेरॉन, बीएमडब्लू 6 सीरीज, मित्सुबिशी पजेरो, बीएमडब्लू 7 सीरीज कार, ऑडी ए 6, लैंड क्रूजर, रॉल्स रॉयस ड्रॉप हेट कूप जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
शाहरुख खान नेट वर्थ (Shahrukh Khan Net Worth)
बात करें शाहरुख खान की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की कमाई 6289 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। साथ ही उन्होंने मुंबई, दुबई, लंदन और कई अन्य जगहों पर रियल इस्टेट में निवेश कर रखा है। दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां भी किंग खान के पास हैं।
सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान भी
दरअसल शाहरुख खान वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो किंग खान के पास करीब 770 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। वहीं सबसे अमीर अभिनेता जेरी सीनफेल्ड हैं और उनकी नेट वर्थ एक अरब डॉलर है। दूसरे नंबर पर अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडियन, फिल्ममेकर और स्क्रिप्ट राइटर टायलर पेरी का नाम हैं, उनकी संपत्ति भी एक अरब डॉलर है। तीसरे नंबर पर ड्वेन जॉनसन ने जगह बनाई है। कमाई के मामले में शाहरुख ने हॉलीवुड के सुपर स्टार टॉम क्रूज को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल क्रूज को 620 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में पांचवें नंबर पर जगह दी गई है। वहीं, चीनी अभिनेता जैकी चैन भी इस लिस्ट में शामिल हैं और उन्हें दुनिया के छठे सबसे अमीर अभिनेता के रूप में शामिल किया गया है। बता दें जैकी चैन की कुल संपत्ति 520 मिलियन डॉलर है। शाहरुख फिल्मों के साथ साथ बिजनेस में भी आगे हैं।