Shahid Kapoor और Tripti Dimri की मूवी की रिलीज डेट अनाउंस, 2025 में होगी रिलीज

Shahid Kapoor Tripti Dimri Movie: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म से जुड़ी नयी डिटेल सामने आ चुकी है, आइए फिर बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-18 12:00 IST

Shahid Kapoor Tripti Dimri Action Entertainer

Shahid Kapoor And Tripti Dimri Movie: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक तरफ अपनी आने वाली एक्शन फिल्म देवा को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी आने वाली एक और फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है। जी हां! बता दें कि बॉलीवुड की गलियारों में पिछले कुछ समय से खबरें आ रहीं थीं कि शाहिद कपूर अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे, वहीं अब जाकर शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है, आइए फिर बताते हैं।

शाहिद कपूर एंड तृप्ति डिमरी फिल्म (Shahid Kapoor T ripti Dimri Movie)

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म का नाम अभी तक मेकर्स द्वारा अनाउंस नहीं किया गया है, लेकिन खबरें हैं कि इनकी फिल्म का टाइटल "अर्जुन उस्तरा" है। मेकर्स ने आज इस फिल्म से जुड़ा नया अपडेट शेयर किया है, जी हां! फिल्म की शूटिंग के साथ ही रिलीज डेट और स्टार कास्ट से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है।

Full View

शाहिद कपूर मूवी स्टार कास्ट (Shahid Kapoor Tripti Dimri Movie Star Cast)

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें बेहतरीन स्टार कास्ट नजर आएंगे। जी हां! शाहिद कपूर के ऑपोजिट तृप्ति डिमरी नजर आएंगी और इनके साथ ही फिल्म में रणदीप हुड्डा और नाना पाटेकर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मेकर्स ने शूटिंग से जुड़ी जानकारी भी दे दी है, बता दें कि इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू की जाएगी।

कब रिलीज होगी फिल्म (Shahid Kapoor Tripti Dimri Movie Release Date)

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, दर्शक इन्हें एक साथ पर्दे पर देखने के लिए और अधिक उत्साहित हैं। बताते चलें कि साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, जबकि विशाल भारद्वाज फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, ये फिल्म 2025 में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News