शाहरुख-गौरी को मिला मोस्ट स्टाइलिश कपल का अवॉर्ड,देखें रेड कार्पेट पर स्टार्स
जयपुर:एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स मुंबई के सेंट रीगस में आयोजित हुआ।शाहरुख खान-गौरी खान, रणवीर सिंह, राधिका आप्टे, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ सहित कई स्टार्स अपने लुक से हर किसि को इम्प्रेस कर लेते है। ऐसे ही कुछ आलम हिंदुस्तान टाइम्स इंडिया मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड के रेड कार्पेट में देखने को मिला।
इस अवॉर्ड्स शो में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन जैसी फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुई। इस मौके पर अभिनेता शाहरुख खान पत्नी गौरी को मोस्ट स्टाइलिश कपल का अवॉर्ड मिला। वहीं अनामिका खन्ना को मोस्ट स्टाइलिश डिजाइनर का अवॉर्ड मिला। एचटी मोस्ट स्टाइलिश टीटी सेलिब्रिटी का अवॉर्ड निया शर्मा को मिला।
कटरीना कैफ हमेशा की तरह इस बार भी रेड अवतार में अपने जलवे बिखेरती नजर आईं। उन्होंने रेड का गाउन पहना। इसके साथ लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।रणवीर सिंह रेड कार्पेट में यैलो कलर के सूट-पैंट में डैंहसम नजर आएं।रेड कार्पेट में सोनाक्षी सिन्हा ब्लू कलर के गाउन में नजर आईं। वह इस गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने ब्रांड का गाउन पहना।
इसके साथ लाइट मेकअप, स्मोकी आइज के साथ न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किए हुए थे। इसके साथ ही खूबसूरत नेकपीस के साथ खूबसूरत ईयररिंग्स पहनी हुई थी।अनुष्का शर्मा के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कार्पेट के लिए ब्लैक कलर का गाउन पहना।विक्की कौशल और राधिका आप्टे के साथ नजर आएं। राधिका ने रेड कार्पेट के लिए यैलो कलर का गाुन पहना। इस लुक में वह काफी स्टाइलिश नजर आईं।