Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित का सच आएगा सामने, अरमान होगा बेहोश
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में और जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा, आइए बताते हैं कि अब कहानी का क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में जबरदस्त ड्रामा देखने को को मिल रहा है, दक्ष, अरमान, अभीरा और रूही के इर्द गिर्द घूम रही कहानी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। मेकर्स शो में आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आ रहें हैं, जिसकी वजह से यह शो समय के साथ और अधिक मज़ेदार हो चला है। जी हां! अब आने वाले दिनों में ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में और जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा, आइए बताते हैं कि अब कहानी का क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।
रोहित का सच आएगा बाहर
जैसा कि आप सब जानते हैं कि दक्ष का राज खुल चुका है, अभीर ने ही बताया कि दक्ष रोहित और रूही का बेटा है, लेकिन अब तक ये बात घरवालों को नहीं पता है कि रोहित ने ही अरमान को अपना बच्चा दिया था, अब ये सच रोहित खुद अपनी मां विद्या के सामने कबूल करता है कि जिसे सुन विद्या शॉक्ड रह जाएगी और वो रोहित को एक जोरदार थप्पड़ जड़ेगी। विद्या रोहित पर इल्जाम लगाएगी कि उसी की वजह से अरमान और अभीरा का रिश्ता टूटा है।
अरमान होगा बेहोश
अभीरा ने दक्ष को रुही और रोहित को सौंप दिया है, इसके बाद वह पोद्दार हाउस को हमेशा के लिए छोड़कर गोयनका हाउस में आ गई है। अभीरा द्वारा उठाए गए इस कदम से अरमान टूट गया है, वह अभीरा से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन अभीरा उसे इग्नोर कर देती है और उससे बात करने से मना कर देती है। वहीं अरमान ऑफिस पहुंचता है, ऑफिस में रखी एक टेबल से वह टकरा जाता है, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग जाती है। चोट लगने की वजह से अरमान बेहोश हो जाता है, जिसके बाद रोहित उसे फौरन हॉस्पिटल लेकर जाता है, जहां डॉक्टर बताते हैं कि उसकी हालत बहुत खराब है, वहीं रोहित ये बात अभीरा को बताता है, जिसे सुन अभीरा हैरान हो जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अरमान को मुश्किल हालातों में देख क्या अभीरा उसे माफ कर पाएगी, या फिर उसने अरमान से अलग होने का जो फैसला कर लिया है, उस पर अडिग रहेगी।