Bigg Boss 18 Update: घर में घुसते ही शालिनी पासी ने कंटेस्टेंट्स की नाक में किया दम, सब पर चलाएंगी अपना हुकुम

Bigg Boss 18 Promo: शालिनी घर में गेस्ट बनकर आईं हैं, घर में घुसते ही उन्होंने सभी घरवालों को अपने इशारे पर नचाना शुरू कर दिया है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-06 14:18 IST

 Shalini Passi 

Bigg Boss 18 Latest Update: कलर्स चैनल पर आने वाले सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में इन दिनों फुल मनोरंजन का तड़का लगाया जा रहा है, जी हां! बीते दिनों ही घर में अविनाश मिश्रा, दिग्विजय राठी और रजत दलाल के बीच भयानक लड़ाई हुई और अब आने वाले एपीसोड में दर्शक शालिनी पासी की एंट्री देखेंगे। खबर थी कि शालिनी पासी बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शालिनी घर में गेस्ट बनकर आईं हैं, घर में घुसते ही उन्होंने सभी घरवालों को अपने इशारे पर नचाना शुरू कर दिया है।

शालिनी पासी ने घरवालों पर चलाया हुकुम

शालिनी पासी बिग बॉस के घर में पहुंच चुकीं हैं और उनकी एंट्री से घर का पूरा माहौल भी बदल चुका है। जी हां! शालिनी पासी घर में सिर्फ कुछ दिनों की मेहमान बनकर आईं हैं, इसके बाद वे चली जाएंगी। शालिनी पासी की एंट्री का प्रोमो सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


बिग बॉस 18 के सामने आए नए प्रोमो की बात करें तो शालिनी पासी की एंट्री होती है और उनकी सुंदरता देख करणवीर मेहरा का बुरा हाल हो जाता है और वे फौरन ही उनसे सवाल कर बैठते हैं, कि उनकी सुंदरता का क्या राज है। इसके जवाब में शालिनी पासी कहतीं हैं, मेरी सुंदरता का राज ये है कि मैं स्ट्रेस नहीं लेती हूं, बल्कि देती हूं। शालिनी की ये बात सुन सभी हंसने लग जाते हैं। इसके बाद शालिनी की सेवा में घरवाले जुटे दिखाई दे रहें हैं, वे जो जो बोलती हैं, घरवाले करते दिख रहें हैं। प्रोमो देख साफ पता चल रहा है कि शालिनी पासी की एंट्री से घर में कितना धमाल मचने वाला है।

वीकेंड के वॉर एपिसोड में आया ट्विस्ट

इस वीकेंड के वॉर पर दर्शकों को एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जी हां! ये वीकेंड का वॉर सलमान खान नहीं, बल्कि फराह खान होस्ट करेंगी। अब देखना होगा कि इस हफ्ते फराह खान के निशाने पर कौन से खिलाड़ी होंगे, वहीं रजत दलाल या अविनाश मिश्रा में किसी एक को इस हफ्ते घर छोड़कर जाना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News