PICS: कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों कर रही हैं हॉलिडे एंज्वॉय

Update:2017-01-23 16:11 IST

मुंबई: लगता है एक्ट्रेस शिखा सिंह इन दिनों घूमने के मूड में तभी वो अपनी हसबैंड के साथ घूम-धूमकर हॉलिडे एंज्वॉय कर रही है। फिलहाल शिखा ऑस्ट्रेलिया गई है, लेकिन इससे पहले वे केरल में छुट्टियां मनाने गई थी जिसकी फोटो भी उन्होंने इंस्टा पर डाला था। अब ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं। पिछले साल 30 अप्रैल को शिखा ने ब्वॉयफ्रेंड करण शाह से शादी की थी।

आगे देखें फोटोज...

Full View

दोनों 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। करण पेशे से पायलट हैं। शिखा के टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट, ना आना इस देश लाडो, ससुराल सिमर का, फुलवा, मेरी डोली तेरे अंगना और महाभारत जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी है।

आगे देखें फोटोज...

Full View

लेकिन सीरियल कुमकुम भाग्य की आलिया मेहरा ने उन्हें फेम दिया है। पति के साथ इन दिनों मना रही छुट्टियों की फोटोज को शिखा ने शेयर किया है। इस दौरान शिखा हॉट बिकनी में भी नजर आईं थी।

आगे देखें फोटोज...

Full View

आगे देखें फोटोज...

Full View

आगे देखें फोटोज...

Full View

आगे देखें फोटोज...

Full View

आगे देखें फोटोज...

Full View

Similar News