Shilpa Shetty का यह नया लुक खूब किया जा रहा पसंद, video भी किया शेयर

शिल्पा ( Shilpa Shetty today news) ने न्यू हेयरस्टाइल लिया है, जिसे उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-18 16:33 IST

Shilpa Shetty का यह नया लुक खूब किया जा रहा पसंद (social media)

Shilpa Shetty New Hair style: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सेक्सी एंड बोल्ड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty today news) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty hair cut) ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे है। बता दें की शिल्पा अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने खास लुक अपनाया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया विडियो

शिल्पा (Shilpa Shetty today news) ने न्यू हेयरस्टाइल लिया है, जिसे उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है। ऐक्ट्रेस ने अपना वीडियो शेयर (Video Viral) किया है। वीडियो मैं शिल्पा (Shilpa Shetty workout) जिम में नजर आ रही हैं, लेकिन वर्कआउट शुरू करने से पहले शिल्पा (shilpa shetty bold actress?)अपने बालो को मेसी लुक देते हुए अपना नया हेयरकट भी दिखा रही हैं। शिल्पा ने अपने सिर के पीछे के नीचले हिस्से को मुंडवा लिया है।

शिल्पा शेट्टी का न्यू हेयर स्टाइल

 वीडियो (Video) को शेयर करते हुए शिल्पा (shilpa shetty new hairstyle) ने एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि 'आप रिस्क लिए बिना और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आए बिना हर दिन नहीं रह सकते हैं चाहें वह अंडरकट, बज कट हो या मेरा नया एरोबिक वर्कआउट: 'ट्राइबल स्क्वैट्स'। कैप्शन में शिल्पा ने अपने न्यू हेयर स्टाइल को अंडरकट बज कट बताया है।

फैंस के आ रहे रिएक्शन

शिल्पा का यह नया हेयर स्टाइल उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कई यूजर ने उनके वीडियो पर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि यह हेयर स्टाइल बहुत क्यूट है, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आप इसमें और भी ज़्यादा खूबसूरत लग रही है। वहीं, कई यूजर ऐसे भी हैं जिन्हें शिल्पा का यह लोग कुछ खास पसंद नहीं आया है। उन्ही में से एक यूजर ने लिखा यह बहुत अच्छा नहीं दिख रहा है. 

Tags:    

Similar News