शिल्पा शेट्टी ने एनिमल फॉर्म पर दिया ऐसा स्टेटमेंट, ट्विटर पर बन गई सबका मजाक
मुंबई: आम लोग कोई गलती करें, तो जल्दी इश्यू नहीं बनता है लेकिन अगर स्टार्स कोई गलती करें, तो हंगामा मच जाता है। ऐसा ही हुआ है एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ। दरअसल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को जॉर्ज आेरवेल की बुक‘एनीमल फार्म’ को लेकर गलत जानकारी देने पर ट्विटर पर जमकर फनी कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है। यह बुक सोवियत संघ के स्टालिनवादी युग पर सोशल कमेंट है।
दरअसल ‘काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन’: आईसीएसई: ने 2017-2018 से शुरू होने वाले सेशन के सिलेबस में जूनियर और मिडिल स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश लिटरेचर में हैरी पॉटर सीरिज को इंक्लूड करने का फैसला किया है।
आगे की स्लाइड में जानिए ऐसा क्या कह दिया शिल्पा शेट्टी ने
एक न्यूजपेपर ने शिल्पा शेट्टी से इसके बारे में क्वेश्चन किया था। जिसपर शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'मुझे लगता है कि ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ और ‘हैरी पॉटर’ को सिलेबस का हिस्सा बनाना एक बड़ा कदम है और इससे बहुत कम उम्र के लोगों में इमैजिनेशन और क्रिएटिविटी पैदा होगी। मुझे लगता है कि लिटिल वुमन जैसी किताबों से भी छोटी उम्र में महिलाओं का सम्मान करने की भावना पैदा होगी।' आगे उन्होंने कहा, 'एनीमल फार्म को भी शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे छोटे बच्चों को जानवरों से प्रेम करने और देखभाल करने की सीख मिलेगी।'
बस फिर क्या था शिल्पा के इस ट्वीट के बाद हैशटैग शिल्पाशेट्टीरिव्यूज ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और लोगों ने दूसरी किताबों के बारे में तरह-तरह के जोक्स लिखना शुरू कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'शिल्पा शेट्टी, बच्चों को ‘वोल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ देखना चाहिए। यह उस भेडिय़े के बारे में है, जिसने कड़ी मेहनत की और शेयर ब्रोकर बन गया।'
आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह उड़ा शिल्पा शेट्टी का मजाक